Bigg Boss OTT 2 Winner Elvish Yadav
‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के इस धमाकेदार सीजन में सबसे ज्यादा वोट हासिल करके एल्विश यादव ने ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। ट्रॉफी के साथ एल्विश यादव को (25 लाख रुपए) इनाम के तौर पर मिला है। एल्विश के साथ टॉप 2 में अभिषेक मल्हान ने जगह बनाई है। इस सीजन के फिनाले को सलमान खान ने होस्ट किया। ‘बिग बॉस ओटीटी’ का दूसरा सीजन 17 जून से शुरू हुआ था। इसके बाद इस सीजन में बहुत कुछ नया देखने को मिला। पूरे सीजन में सबसे ज्यादा लाइमलाइट एल्विश यादव ने बटोरी है।
कंटेस्टेंट्स का बिग बॉस ओटीटी 2 में रहा जलवा
‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में सलमान खान ने सभी कंटेस्टेंट्स को कई वीकेंड का वार एपिसोड्स में जमकर क्लास लगाई थी। वहीं कंटेस्टेंट्स को सही और गलत का फर्क भी समझाया था। ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में इस बार पूजा भट्टा, अभिषेक मल्हान, मनीषा रानी, बेबिका धुर्वे, अविनाश सचदेव, आलिया सिद्दीकी, पलक पुरसवानी, आकांक्षा पुरी, जिया शंकर, पुनीत कुमार, फलक नाज, जाद हदीद और साइरस ब्रोचा नजर आए थे। एल्विश यादव और आशिका भाटिया की इस शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई थी, लेकिन आशिका भाटिया शो में अपना जलवा नहीं दिखा पाई और बिग बॉस के घर से बेघर हो गईं थी।
एल्विश यादव की तगड़ी फैन फॉलोइंग
माना जा रहा था ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ का खिताब अभिषेक मल्हान या मनीषा रानी जीत सकते थे, लेकिन नतीजा बिल्कुल इसके उलट रहा है। सभी को चौंकाते हुए एल्विश यादव सीजन 2 के विनर बन गए। एल्विश यादव की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है, जिसके चलते उन्हें सबसे ज्यादा वोट मिले और वह शो के विनर बन गए। इस सीजन में बहुत कुछ नया देखने को मिला। पूरे सीजन इस शो में सबसे ज्यादा लाइमलाइट एल्विश यादव ने बटौरी है। एल्विश यादव के साथ पूजा भट्ट, अभिषेक मल्हान, मनीषा रानी और बेबिका धुर्वे ने बेहतरीन प्रदर्शन कर टॉप 5 में जगह बनाई थी। बता दें कि बेबिका धुर्वे, पूजा भट्ट और मनीषा रानी टॉप 2 में जगह बनाने में नाकाम रही हैं।
एल्विश यादव के बार में
बिग बॉस ओटीटी हाउस में एल्विश यादव ने वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनकर एंट्री मारी थी। शो में यूट्यूबर ने रोजाना नए-नए धमाके किए। 25 साल के यूट्यूबर एल्विश यादव गुरुग्राम के पास, वजीराबाद गांव के रहने वाले हैं।
ये भी पढ़ें-
The Great Indian Family इस दिन रिलीज होगी फिल्म, विक्की कौशल के नए लुक ने जीता फैंस का दिल
ये दो कंटेस्टेंट्स बिग बॉस OTT 2 की रेस से बाहर, अब इन 3 घरवालों के बीच कड़ी टक्कर