Patna Marine Drive video girl waving pistol on riding bike पटना के मरीन ड्राइव का एक और VIDEO आया सामने, बाइक पर सवार हो पिस्टल लहराती दिखी लड़की


पिस्टल लहराती युवती- India TV Hindi


पिस्टल लहराती युवती

बिहार की राजधानी पटना के जेपी गंगा पथ पर एक बार फिर बेखौफ होकर हथियार के साथ स्टंट करती एक लड़की का वीडियो सामने आया है। दोनों हाथों में हथियार लेकर लड़की उसे लहरा रही है। पटना के सेंट्रल एसपी वैभव शर्मा को जब इसकी भनक लगी, तो उन्होंने कहा कि हमने बाइक की पहचान कर ली है, वीडियो मरीन ड्राइव के नाम से प्रसिद्ध जेपी गंगा पथ का है। जल्द ही पुलिस एक्शन लेगी। पुलिस की मानें तो बाइक के नंबर की पहचान हो चुकी है और जल्द कार्रवाई होगी।

इंस्टाग्राम पर दिखा वीडियो 

दरअसल, रूही यदुवंशी के नाम से इंस्टाग्राम पर आईडी है, जिसमें कई सारे रील्स है। उसी पर हाल के दिनों में ये वीडियो बनाकर अपलोड किया गया है। जेपी गंगा पथ के फेज- 2 का उद्घाटन हाल ही में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया है। कुछ दिन पहले इसी सड़क पर एक दूसरी लड़की का हथियार लहराते वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसे पुलिस ने ढूंढ़कर हिरासत में ले लिया था। हालांकि जांच में वीडियो में लड़की के हाथ में दिख रहा हथियार लाइटर निकला, इसलिए पुलिस ने सिर्फ फाइन करके उस लड़की को छोड़ दिया था। 

युवती की तलाश में पुलिस

अब देखना ये है कि फिलहाल वायरल हुई लड़की के हाथ में जो हथियार जैसी चीज दिख रही है, वो क्या है, पुलिस लड़की की तलाश कर रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़का बाइक चला जा रहै, जबकि पीछे बैठी लड़की दोनों हाथ में पिस्टल जैसी चीज लहरा रही है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *