
सपा नेता स्वामी प्रसाद पर जूता फेंकने की कोशिश
लखनऊ: समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्या पर एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान जूता मारने की कोशिश की गई। हालांकि जूता उन्हें लगा नहीं, लेकिन आरोपी को वहां मौजूद उनके समर्थकों ने पकड़ लिया और जमकर पिटाई की। बताया जा रहा है कि स्वामी प्रसाद मौर्या ओबीसी महासम्मेलन में हिस्सा लेने आये थे कि भीड़ में मौजूद एक शख्स ने उनकी तरफ जूता फेंक दिया। इसके बाद स्वामी प्रसाद मौर्या के समर्थकों ने आरोपी को पकड़ लिया और वहीं उसे पीटना शुरू कर दिया। पुलिस ने बीच में आकर उसे छुड़ाया और हिरासत में ले लिया।
खबर अपडेट हो रही है
