Khakee The Bihar Chapter 2 Netflix did a big surprise big news about the second season of the webseries | Khakee: The Bihar Chapter 2: नेटफ्लिक्स ने किया दमदार सरप्राइज, वेबसीरीज के दूसरे सीजन को लेकर


Khakee: The Bihar Chapter 2- India TV Hindi

Image Source : INDIA TV
Khakee: The Bihar Chapter 2

Khakee: The Bihar Chapter 2: इन दिनों ओटीटी पर एक से बढ़कर एक शो रिलीज हो रहे हैं। हर शो अपने अलग क्लेवर और कॉन्टेंट के साथ आता है, जिसके कारण हर शो के अपने अलग दर्शक होते हैं। लेकिन कुछ शोज ऐसे होते हैं जो हर किसी को पसंद आते हैं। एक ऐसा ही शो है, नेटफ्लिक्स का ‘खाकी : द बिहार चैप्टर’, जिसे अब तक जमकर तारीफें मिली और यह शो लगातार कई महीनों तक टॉप शोज की लिस्ट में बना रहा। इस शो को पसंद करने वालों के लिए एक खुशखबरी सामने आई है कि यह अपने दूसरे सीजन के साथ वापस आ रहा है।

बिहार के 90 के दशक के हालातों पर है शो 

यह शो बिहार के 90 के दशक के हालातों को दिखाता है। जिसमें हम एक रोमांचकारी कॉप-क्रिमिनल चेज का मजा लेते हैं। दर्शकों और आलोचकों दोनों द्वारा पसंद की गई, यह सीरीज पांच महीनों से ज्यादा समय तक भारत के टॉप 10 टीवी शो में से एक रही और भारत में नेटफ्लिक्स पर सबसे लंबे समय तक ट्रेंडिंग शो में से एक बन गई। अपनी सफलता के बाद, खाकी का दूसरा सीज़न दर्शकों के लिए एक और रोमांचक कहानी ला रहा है।

नीरज पांडे ने किया बड़ा ऐलान 

शो के निर्माता नीरज पांडे की फ्राइडे स्टोरीटेलर्स एलएलपी ने नेटफ्लिक्स के साथ एक क्रिएटिव पार्टनशिप की है। वे फिल्मों और सीरीज में कई प्रोजेक्ट्स पर कोलैबोरेट करेंगे। फिल्म निर्माता और फ्राइडे फिल्मवर्क्स के संस्थापक नीरज ने एक बयान में कहा, “नेटफ्लिक्स के साथ काम करना एक पुरस्कृत अनुभव रहा है, जिसने असीमित संभावनाओं को खोल दिया है। कहानी कहने के प्रति उनका जुनून मेरे दृष्टिकोण से अच्छी तरह मेल खाता है। हमारी अब तक की यात्रा अविश्वसनीय रही है और मुझे विश्वास है कि यह देश और विश्व स्तर पर व्यापक दर्शकों तक पहुंचेगा। मैं अपने दर्शकों को उनके समर्थन और ‘खाकी – द बिहार चैप्टर’ की सफलता के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। यह हमें और अधिक मेहनत करने के लिए प्रेरित करता है।”

दूसरा सीजन होगा धमाकेदार 

नेटफ्लिक्स इंडिया की वाइस प्रेजिडेंट कंटेंट मोनिका शेरगिल ने कहा, ”नीरज पांडे जैसे दूरदर्शी फिल्म निर्माता के साथ सहयोग करने से हमें कहानी कहने की सीमाओं को आगे बढ़ाने और अपने दर्शकों के लिए परिभाषित मनोरंजन लाने में मदद मिली। उनकी अनूठी शैली और मनमोहक कहानियों को स्क्रीन पर लाने की क्षमता के साथ, मैं यह देखने के लिए उत्सुक हूं कि हम भविष्य में प्रशंसकों की पसंदीदा फिल्में एक साथ मिलकर क्या बना सकते हैं। ‘खाकी’ का दूसरा सीज़न इस रोमांचक साझेदारी का पहला चैप्टर है, और आने वाले समय में और भी अधिक उत्साह देखने को मिलेगा।”

Most Liked TV Shows: ‘तारक मेहता’ ने लगाई लंबी छलांग, ‘अनुपमा’ को टक्कर देने लिस्ट में हुई KBC की एंट्री

आपको बता दें कि इस सीरीज में स्टार कास्ट भी काफी दमदार थी। जिसमें आशुतोष राणा, रवि किशन, करण टैकर एसपी अमित लोढ़ा आईपीएस, अविनाश तिवारी, अभिमन्यु सिंह, जतिन सरना, निकिता दत्ता, श्रद्धा दास शामिल हैं। 

Anupamaa ने वनराज की तारीफों के बांधे पुल! सुधांशु पांडे के बर्थडे पर लिखा ये पोस्ट





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *