WBPSC Recruitment for SI posts see vacancy details here । इस राज्य में निकली SI पदों पर भर्ती, यहां देखें वैकेंसी डिटेल


WBPSC Recruitment 2023- India TV Hindi

Image Source : FILE
WBPSC Recruitment 2023

सरकारी नौकरी की राह देख रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। पश्चिम बंगाल पब्लिक सर्विस कमीशन ने भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है। नोटिफिकेशन के मुताबिक, आयोग ने सब इंस्पेक्टर पदों के लिए आवेदन निकाले हैं। इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जो उम्मीदवार खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, सरकार के तहत अधीनस्थ खाद्य एवं आपूर्ति सेवा, ग्रेड-III में उप-निरीक्षक के पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट wbpsc.gov.in के माध्यम से ऐसा कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान के जरिए 480 पदों को भरा जाना है। इस भर्ती से जुड़ी पात्रता, चयन प्रक्रिया और अन्य जानकारी के लिए नीचे पढ़ें।

महत्वपूर्ण तारीख

आवेदन शुरू होने की तारीख: 23 अगस्त 2023

आवेदन की अंतिम तारीख: 20 सितंबर 2023
ऑफलाइन माध्यम से फीस जमा करने की अंतिम तारीख: 21 सितंबर 2023

एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

उम्मीदवार यहां उपलब्ध विस्तृत अधिसूचना के माध्यम से क्वालिफिकेशन चेक कर सकते हैं। वहीं, इन पदों पर आवेदन करने की आयु सीमा 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच है।

Click here for the notification

सेलेक्शन प्रोसेस

चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा (एमसीक्यू प्रकार) शामिल होगी जिसके बाद लोक सेवा आयोग, पश्चिम बंगाल द्वारा व्यक्तित्व परीक्षण आयोजित किया जाएगा। लिखित परीक्षा (वस्तुनिष्ठ बहुविकल्पीय प्रश्न) में प्राप्त अंकों के आधार पर शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को केवल व्यक्तित्व परीक्षण के लिए बुलाया जाएगा। अंतिम मेरिट सूची लिखित परीक्षा और व्यक्तित्व परीक्षण में प्राप्त कुल अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी।

आवेदन शुल्क

इन पदों पर आवेदन शुल्क केवल 110/- + सेवा शुल्क, परीक्षा शुल्क का 1%, डेबिट/क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन भुगतान के लिए न्यूनतम 5/- रुपये और सरकार के अनुसार लागू सेवा शुल्क/जीएसटी के अधीन होना चाहिए। नेट बैंकिंग के लिए शुल्क या सेवा शुल्क केवल 5 रुपये या बैंक काउंटर (ऑफ़लाइन भुगतान) के माध्यम से भुगतान के लिए केवल 20/- रुपये का सेवा शुल्क है।

ये भी पढ़ें:

कोटा फैक्ट्री में इन वजहों से छात्रों पर बढ़ रहा प्रेशर, एक्सपर्ट्स ने दी चेतावनी
यूपीएससी आईईएस/आईएसएस का रिजल्ट हुआ जारी, यहां देखें क्वालिफाईड उम्मीदवारों की लिस्ट

Latest Education News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *