asia cup 2023 tilak varma shreyas iyer ishan kishan shubman gill mohammed siraj play 1st time। एशिया कप में पहली बार मिली इन 7 प्लेयर्स को जगह, रोहित शर्मा की कप्तानी में खुली किस्मत


Rohit Sharma And Rahul Dravid- India TV Hindi

Image Source : GETTY
Rohit Sharma And Rahul Dravid

एशिया कप 2023 में टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी। इस बार एशिया कप वनडे फॉर्मेट में हो रहा है। टीम इंडिया ने रोहित की कप्तानी में ही एशिया कप 2018 का खिताब जीता था। रोहित की कप्तानी में 7 प्लेयर्स ऐसे हैं, जिन्हें पहली बार एशिया कप में जगह मिली है। ये खिलाड़ी बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं और प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने के बड़े दावेदार हैं। 

1. तिलक वर्मा  

तिलक वर्मा ने वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया के लिए टी20 में डेब्यू किया था और वह धमाकेदार प्रदर्शन से सभी को प्रभावित करने में सफल रहे थे। उन्होंने टीम इंडिया के लिए 7 टी20 मैचों में 174 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने 9 फर्स्ट क्लास मैचों में 523 रन बनाए हैं। उन्हें पहली बार वनडे टीम में जगह मिली है। 

2. शुभमन गिल 

शुभमन गिल को पहली बार एशिया कप में जगह मिली है। वह भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने के प्रबल दावेदार हैं। उनके पास वह काबिलियत है कि वो चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदल देते हैं। उन्होंने टीम इंडिया के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ दोहरा शतक लगाया था। उन्होंने भारत के लिए 27 वनडे में 1437 रन बनाए हैं। 

3. श्रेयस अय्यर 

श्रेयस अय्यर पिछली बार एशिया कप की स्क्वाड में स्टैंडबाई प्लेयर्स में शामिल थे, लेकिन इस बार उन्होंने चोट से उबरकर वापसी की है। वह नंबर चार पर उतरने के लिए बडे़ दावेदार हैं। उन्होंने अभी तक टीम इंडिया के लिए 42 वनडे मैचों में 1631 रन बनाए हैं। 

4. ईशान किशन 

ईशान किशन को पहली बार एशिया कप में जगह मिली है। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में तूफानी दोहरा शतक लगाया था। वह विस्फोटक बैटिंग करने में माहिर प्लेयर हैं और एक बार वह क्रीज पर टिक गए, तो उन्हें आउट करना मुश्किल हो जाता है। उन्होंने अभी तक भारतीय टीम के लिए 17 वनडे मैचों में 694 रन बनाए हैं। 

इन गेंदबाजों को मिली पहली बार जगह 

भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और प्रसिद्ध कृष्णा को पहली बार एशिया कप में जगह मिली है। सिराज बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और उन्होंने अपने दम पर टीम इंडिया को कई मुकाबले जिताए हैं। उन्होंने टीम इंडिया के लिए वनडे में 43 विकेट, शमी ने 162 विकेट और प्रसिद्ध कृष्णा ने 25 विकेट चटकाए हैं। 

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *