नयनतारा-विग्नेश ने अपने ट्विन बच्चों के साथ मनाया पहला ओणम, शेयर की तस्वीरें | Nayanthara celebrates first Onam with her twin kids, shares photos


Nayantara Vignesh Shivan- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
Nayanthara celebrates first Onam with her twin kids

साउथ के सुपरस्टार कपल नयनतारा और विग्नेश शिवन 9 अक्टूबर 2022 को  सरोगेसी के जरिए जुड़वा बच्चों के माता – पिता बने है। जिसके बाद हाल ही में कपल ने अपने ट्विन बच्चों के साथ पहला ओणम मनाया है, जिसकी कुछ झलकियां विग्नेश ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं। 

विग्नेश शिवन ने जुड़वा बच्चों संग शेयर कीं ओणम सेलिब्रेशन की तस्वीरें

सामने आई एक तस्वीर में नयनतारा और विग्नेश अपने जुड़वां बेटे उयिर रुद्रोनिल एन शिवन और दूसरे बेटे उलग ढैवान एन शिवन के साथ बैठे हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान नयनतारा और विग्नेश के दोनों बच्चे धोती पहने अपना पहला ओणम मनाते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं, नयनतारा इस दौरान सफेद सलवार कमीज पहने नजर आ रही हैं, जबकि विग्नेश शिवन सफेद शर्ट और धोती में नजर आ रहे हैं।

उयिर और उलग ने अपनी क्यूटनेस से चुराई लाइमलाइट

फोटोज में देखा जा सकता है कि छोटे बच्चे पारंपरिक ओणम साद्य के सामने बैठे हैं, जिसमें कई तरह के व्यंजन होते हैं। इस दौरान कपल बच्चों को किस कर उनपर खूब सारा प्यार लुटातो भी नजर आ रहे है। वहीं एक तस्वीर में नयनतारा और विग्नेश के दोनों बच्चे साथ में ओणम साद्य के सामने बैठे पोज देते नजर आ रहे हैं। इस दौरान दोनों जुड़वा बच्चों के शरीर पर सोने की चेन और कंगन दिख रहे हैं। वैसे, इसमें कोई शक नहीं कि अपने ट्रेडिशनल लुक में नयनतारा और विग्नेश के साथ-साथ उनके बेटे भी बेहद प्यारे लग रहे हैं। यूं तो हर बार नयनतारा अपने शानदार लुक से तारीफें बटोरती थीं, लेकिन इस बार फैंस का सारा ध्यान उनके बच्चों ने खींच लिया है, जो वाकई बेहद प्यारे लग रहे हैं।

विग्नेश  के पोस्ट पर फैंस लुटा रहे प्यार

वहीं इन प्यारी सी तस्वीरों को शेयर करते हुए विग्नेश ने कैप्शन में लिखा है- ‘उयिर और उलग के साथ हमारी पहली ओणम। भगवान का आशीर्वाद बना रहे।’ इसके साथ ही उन्होंने एडवांस में सभी को ओणम विश किया है। अब फैंस विग्नेश के इस पोस्ट पर जमकर कंमेट कर रहे हैं और उनके दोनों बच्चों पर प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं। 

 

दीपिका कक्कड़ डिलीवरी के बाद ऐसे रख रही हैं अपना ध्यान, व्लॉग शेयर कर बताया सीक्रेट

Rakhi Sawant के पीठ पीछे आदिल खान और शर्लिन चोपड़ा ने किया नया खुलासा, कहा- शर्म आनी चाहिए उसे

देओल परिवार में बैक टू बैक आईं 3 खुशियां, ‘एक दुआ’ को नेशनल अवॉर्ड मिलने पर ईशा देओल ने कही दिल छू लेने वाली बात

 

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *