Election commission team will go to Mizoram to take stock of election preparation मिजोरम में चुनावी हलचल तेज, तैयारियों का जायजा लेने पहुंचेगी इलेक्शन कमीशन की टीम


प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi

Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE
प्रतीकात्मक फोटो

मिजोरम में अगले कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसके मद्देनजर तैयारियों का जायजा लेने के लिए निर्वाचन आयोग का एक दल मंगलवार से मिजोरम का दौरा करेगा। यात्रा कार्यक्रम की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने बताया कि मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार और चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडे व अरुण गोयल 29 अगस्त से 31 अगस्त तक आइजोल में रहेंगे।

आयोग ने छत्तीसगढ़ का दौरा किया 

चुनावी कार्यक्रमों की घोषणा से पहले निर्वाचन आयोग के लिए चुनावी राज्यों का दौरा करना सामान्य बात है। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, मिजोरम और राजस्थान में विधानसभा चुनाव अक्टूबर और नवंबर में होने की संभावना है। आयोग ने पिछले सप्ताह छत्तीसगढ़ का दौरा किया था, ताकि वहां की चुनावी तैयारियों की जानकारी ली जा सके।

मिजोरम की सत्ता में मिजो नेशनल फ्रंट

मिजोरम विधानसभा का कार्यकाल इस साल 17 दिसंबर को समाप्त हो रहा है। पूर्वोत्तर के इस राज्य में मिजो नेशनल फ्रंट सत्ता में है। तेलंगाना, राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की विधानसभाओं का कार्यकाल अगले साल जनवरी में अलग-अलग तारीखों पर समाप्त हो रहा है। तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति (BRS) सत्ता में है, जबकि मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार है। छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस की सरकारें हैं। 

https://www.youtube.com/watch?v=uLcPm2k4fn0

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मिजोरम सेक्‍शन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *