Virat Kohli explains why he loves playing ODI one format before asia cup 2023 । विराट कोहली को बेहद पसंद है क्रिकेट का ये फॉर्मेट, एशिया कप 2023 से पहले दिया बड़ा बयान


Virat Kohli- India TV Hindi

Image Source : GETTY
Virat Kohli

Virat Kohli Asia Cup 2023: विराट कोहली की गिनती भारत के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में होती है। जब वह अपनी लय में हों तो किसी भी गेंदबाजी आक्रामण की धज्जियां उड़ा सकते हैं। उन्होंने अपने दम पर टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं। भारत ने पिछले 10 सालों एक भी आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीता है। वर्ल्ड कप और एशिया कप 2023 में भारतीय फैंस को कोहली से बड़ी उम्मीदें हैं, लेकिन इससे पहले ही विराट कोहली ने वनडे फॉर्मेट के लिए बड़ी बात कही है। 

विराट कोहली ने कही ये बात 

विराट कोहली ने कहा कि मुझे वनडे क्रिकेट में खेलना पसंद है। मेरा मानना है कि वनडे क्रिकेट एक ऐसा फॉर्मेट है जिसमें आपके खेल की संपूर्ण परीक्षा होती है। इसमें आपकी तकनीक, धैर्य, सिचुएशन के अनुसार खेलने के कौशल की परीक्षा होती है। इसलिए मेरा मानना है कि यह एक बल्लेबाज के रूप में आपकी परीक्षा लेता है और मुझे यह भी लगता है कि वनडे क्रिकेट ने मुझे हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया क्योंकि मुझे चुनौतियां पसंद है और मैं अपनी टीम की जीत के लिए सिचुएशन के हिसाब से खेलता हूं।

टारगेट का पीछा करते हुए करते हैं विस्फोटक बैटिंग 

विराट कोहली ने आगे बोलते हुए कहा कि मैं हमेशा ऐसा करने का प्रयास करता हूं और जैसे मैंने कहा यह फॉर्मेट मुझे अपनी बल्लेबाजी के सभी पहलुओं को परखने का लगातार मौका देता है और यही वजह है कि मैं वनडे क्रिकेट खेलने का पूरा लुत्फ लेता हूं। कोहली का 50 ओवरों के फॉर्मेट में रिकॉर्ड शानदार रहा है। उन्होंने इस फॉर्मेट में अभी तक 46 शतक लगाए हैं। इनमें से 26 शतक उन्होंने टारगेट का पीछा करते हुए लगाए हैं जो कि एक रिकॉर्ड है। 

यह भी पढ़ें: 

नेपाल के खिलाफ मैच के लिए पाकिस्तान की Playing 11 का ऐलान, बाबर ने इन प्लेयर्स को दी जगह

एशिया कप में किस टीम ने जीते हैं कितने मुकाबले, पाकिस्‍तान से बहुत आगे टीम इंडिया

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *