रक्षाबंधन की बधाई कैसे दें | raksha bandhan wishes in hindi


raksha bandhan wishes- India TV Hindi

Image Source : FREEPIK
raksha bandhan wishes

रक्षाबंधन के त्योहार पर बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं तो वहीं इसके बदले में भाई उन्हें तोहफा देते हैं। आज यानी 30 अगस्त को भद्रा के कारण दिनभर राखी बांधने का शुभ मुहूर्त नहीं है लेकिन 30 अगस्त को भद्रा समाप्त होने के बाद रात 9 बजे से लेकर 31 अगस्त की सुबह 7:02 मिनट के बीच राखी बांध सकते हैं। आजकल लोग व्हाट्सएप स्टेटस पर लिखकर बधाई के मैसेज पोस्ट करते हैं, यहां हम भाई या बहन को रक्षाबंधन की बधाई देने के लिए हम आपको कुछ मैसेज बताने वाले हैं, जिन्हें आप अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर लगा सकते हैं या फिर सीधे भी भेज सकते हैं।

रक्षाबंधन के बधाई संदेश (Raksha Bandhan wishes in Hindi)

1. कच्चे धागों से बनी एक डोर है राखी


प्यार और मीठी शरारतों सी है राखी

राखी है भाई की लम्बी उम्र की दुआ

बहन के प्यार की दुआ है राखी

रक्षाबंधन की ढेरों बधाइयां!

2. फूलों का तारों का सबका है कहना, एक हजारों में मेरी बहना है

तुम हो जिंदगी में तो फिर क्या कहना है

रक्षाबंधन की शुभकामनाएं।

3. भाई और बहन के रिश्ते में रहे प्यार, कभी न हो तकरार

हर दिन खुशियों से भरे, दूर बैठे हुए भी हम प्यार से मनाएंगे राखी

Happy Raksha Bandhan

4. किस्मत की धनी होती है वह बहन

जिसके सिर पर भाई का हाथ हो

परेशानी कोई भी हो, सदा दोनों साथ हों

कभी लड़ना, कभी झगड़ना और फिर

प्यार से एक-दूसरे को मनाना

Happy Raksha Bandhan

5. राखी पर मिठाई, तिलक के साथ ढेर सारी खुशियों की बौछार हो

बहन-भाई का साथ और प्यार बेशुमार हो

मुबारक हो सभी को ये पावन पर्व

Happy Raksha Bandhan

6. पैदा होते ही मिल जाता है ये बंधन है

स्नेह और विश्वास से गहरा हो जाता है रिश्ता

जब बहन बांधती है धागा प्यार का।

Happy Raksha Bandhan

यह भी पढ़ें: राखी पर बनाएं बिना मिल्कपाउडर और दूध ये बनी ये मिठाई, 15 दिनों तक नहीं होगी खराब

रक्षाबंधन को खास बनाने के लिए बहन को दें ये सरप्राइज, यादगार हो जाएगा त्योहार

रिलेशनशिप मजबूत करने के लिए फॉलो करें ये 5 टिप्स, पार्टनर हो जाएगा आपका फैन

Latest Lifestyle News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *