Singapore 9th Presidential election Activities intensify former Indian origin Shanmuga Ratnam is also/सिंगापुर में 9वें राष्ट्रपति के चुनाव की गतिविधियां तेज , भारतीय और चीनी मूल के शख्स भी हैं मैदान


सिंगापुर (प्रतीकात्मक फोटो)- India TV Hindi

Image Source : AP
सिंगापुर (प्रतीकात्मक फोटो)

अमेरिका से लेकर ब्रिटेन तक और कई अन्य देशों के प्रमुख राजनेता भारतीय मूल के हैं। अब सिंगापुर में भी राष्ट्रपति चुनावों का दौर शुरू हो गया है। सिंगापुर में लोग देश के नौवें राष्ट्रपति का चुनाव करने के लिए शुक्रवार को मतदान करेंगे। इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मगर आपको बता दें कि त्रिकोणीय मुकाबले में पूर्व मंत्री भारतीय मूल के थरमन शणमुगारत्नम शीर्ष पद की दौड़ में शामिल हैं। भारतीय मूल के सिंगापुर में जन्मे 66 वर्षीय अर्थशास्त्री शणमुगारत्नम ने देश की संस्कृति को दुनिया में “चमकदार स्थान” बनाए रखने के लिए विकसित करने के संकल्प के साथ पिछले महीने औपचारिक रूप से राष्ट्रपति पद के लिये अपना अभियान शुरू किया था। इसके अलावा चीनी मूल के भी एक शख्स सिंगापुर राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवार हैं।

वह सख्त मानदंडों के तहत चुने गए तीन उम्मीदवारों में से एक हैं। सिंगापुर में राष्ट्रपति पद के लिए दावेदारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए कड़ी योग्यता प्रक्रिया है। यह पिछले कुछ वर्षों में सिंगापुर में राष्ट्रपति चुनावों में होने वाला पहला मुकाबला होगा। सिंगापुर ने 11 अगस्त को कहा कि यदि एक से अधिक व्यक्ति सर्वोच्च पद के लिए चुनाव लड़ने के योग्य होंगे तो वह एक सितंबर को राष्ट्रपति चुनाव कराएगा। यदि केवल एक उम्मीदवार इस पद के लिए पात्र पाया जाता तो उसे 22 अगस्त को नामांकन के दिन राष्ट्रपति घोषित कर दिया जाता। इस वर्ष, सभी जातियों के उम्मीदवार इस पद के लिए प्रतिस्पर्धा कर सकते हैं, लेकिन नामांकन की तिथि पर वे किसी भी राजनीतिक दल से संबद्ध नहीं हो सकते।

चीन और भारतीय मूल के शख्स चुनाव मैदान में

सिंगापुर चुनाव में इस बार भारत और चीनी मूल के शख्स भी चुनाव मैदान में हैं। सिंगापुर की राजनीति में 2001 में आए शणमुगारत्नम ने दो दशकों से अधिक समय तक सत्तारूढ़ पीपुल्स एक्शन पार्टी (पीएपी) के साथ सार्वजनिक क्षेत्र और मंत्री पदों पर कार्य किया है। शणमुगारत्नम के अलावा चीनी मूल के सिंगापुरी एन.कोक सोंग और टेन किन लियान राष्ट्रपति पद के लिये अन्य दावेदार हैं।  (भाषा)

यह भी पढ़ें

ब्रिटेन ने शुरू की चीन से रिश्ते सुधारने और रूस के खिलाफ समर्थन जुटाने की पहल, 5 साल बाद विदेश मंत्री बीजिंग यात्रा पर

यूक्रेन ने रूस पर किया अब तक का सबसे बड़ा हमला, रूसी एयरपोर्ट को ड्रोन से उड़ाया; पलटवार में कीव में गई 2 लोगों की जान

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *