इस कंपनी में निकली स्पेशलिस्ट पदों पर भर्ती, जानें कितनी है वैकेंसी और क्या है सेलेक्शन प्रोसेस-Recruitment for specialist posts in UIICL on 100 posts know what is the selection process


सांकेतिक फोटो- India TV Hindi

Image Source : FILE
सांकेतिक फोटो

नौकरी की तलाश कर रहे कैंडिडेट्स इधर ध्यान दें। यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड यानी UIICL की तरफ से स्पेशलिस्ट के पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस रिक्रूटमेंट के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस हो गया है। एप्लीकेशन प्रोसेस को आधिकारिक वेबासाइट पर किया गया है। इस भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार यूआईआईसीएल की आधिकारिक वेबसाइट uiic.co.in पर जाकर लऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती के लिए आवेदन करेन की लास्ट डेट 14 सितंबर है,  इच्छुक उम्मीदवार इस तारीख से पहले अप्लाई कर दें।   

वैकेंसी डिटेल 


इस भर्ती अभियान के जरिए संगठन में कुल 100 पदों पर योग्य कैंडिडेट्स को भर्ती किया जाएगा। इनमें 

  • कानूनी विशेषज्ञ: 25 पद
  • लेखा/वित्त विशेषज्ञ: 24 पद
  • कंपनी सचिव: 3 पद
  • बीमांकिक: 3 पद
  • डॉक्टर: 20 पद
  • इंजीनियर: 22 पद
  • कृषि विशेषज्ञ: 3 पद

चयन प्रक्रिया 

इस भर्ती में सेलेक्शन (डॉक्टरों को छोड़कर सभी विषयों के लिए) ऑनलाइन परीक्षा और इंटर्व्यू में समग्र प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। डॉक्टरों के लिए चयन केवल साक्षात्कार में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा और कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी। डॉक्टरों के अलावा अन्य उम्मीदवारों को ऑनलाइन परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।  इस परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को कॉल लेटर ऑनलाइन परीक्षा की तारीख से 7 दिन या यूं कहें कि एक वीक पहले उपलब्ध होगा। 

आवेदन शुल्क 

इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी, कंपनी के स्थायी कर्मचारियों के अलावा अन्य सभी आवेदकों के लिए 1000 रुपये है और एससी/एसटी/बेंचमार्क विकलांगता (पीडब्ल्यूबीडी) वाले व्यक्तियों, स्थायी कर्मचारियों के लिए 250 रुपये है।

ये भी पढ़ें: क्या आपके ट्रेन टिकट पर कोई दूसरा शख्स कर सकता है सफर?

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Naukri News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *