Shivraj Singh Chouhan may big announcement in mahapanchayat of guest teachers in bhopal भोपाल में आज अतिथि शिक्षकों का लगेगा जमावड़ा, CM शिवराज उनकी मांगों पर कर सकते हैं बड़ा ऐलान


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान- India TV Hindi

Image Source : IPTI
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में चंद महीने बाकी हैं। ऐसे में सरकार चुनावी साल में हर वर्ग पर फोकस कर रही है। राजधानी भोपाल में आज यानी 2 सितंबर को अतिथि शिक्षकों का जमावड़ा लगेगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार अतिथि शिक्षकों की आज राजधानी में महापंचायत आयोजित होगी। सीएम शिवराज शिक्षकों की पंचायत को संबोधित करेंगे।

शिवराज होंगे महापंचायत में शामिल

भोपाल में लाल परेड ग्राउंड में प्रदेश भर के अतिथि शिक्षक जुटेंगे। सीएम शिवराज सिंह सुबह 10:00 बजे महापंचायत में शामिल होंगे। 10 हजार से ज्यादा अतिथि शिक्षक महापंचायत में शामिल होंगे। अतिथि शिक्षकों की नियमितीकरण सहित कई मांगें हैं। ऐसे में सीएम शिवराज अतिथि शिक्षकों की मांगों पर आज बड़ा ऐलान कर सकते हैं।

महापंचायत में होंगे 10 हजार अतिथि शिक्षक

महापंचायत आज दोपहर सुबह 12 बजे होगी। इस महापंचायत में स्कूल शिक्षा और जनजातीय कार्य विभाग की ओर से संचालित स्कूलों के करीब 64 हजार अतिथि शिक्षक प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से शामिल होंगे। प्रदेश के विभिन्न अंचलों के करीब 10 हजार अतिथि शिक्षक इस पंचायत में शामिल रहेंगे। बाकी अतिथि शिक्षक अपने स्थानों से कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखेंगे। 

जिला शिक्षा अधिकारियों को किया गया निर्देशित 

लोक शिक्षण संचालनालय आयुक्त अनुभा श्रीवास्तव ने एक वीडियो कॉन्फ्रेंस कर सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया था। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा था कि 02 सितंबर को अतिथि शिक्षकों की महापंचायत आयोजित की जा रही है। यह महापंचायत राजधानी भोपाल के लाल परेड मैदान में आयोजित की जाएगी। दोपहर 12 बजे इस महापंचायत को सीएम शिवराज सिंह चौहान संबोधित करेंगे।

आयुक्त ने जिला शिक्षा अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि सभी संकुल के ऐसे अतिथि शिक्षक जिनका परीक्षा परिणाम 100 फीसदी रहा है, जिनकी कार्यशैली उत्तम है उनके नाम, मोबाइल नंबर, संस्था और परिचय पत्र आदि उन्हें जरूर भेज दिए जाए। इन अतिथि शिक्षकों के बारे में मांगी गई जानकारी का आखिरी दिन 30 अगस्त था।

https://www.youtube.com/watch?v=OWwP-XPtebw

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *