इंसान ने आजतक जितना विकास किया वो सिर्फ और सिर्फ अपने दिमाग के दम पर ही किया है। चांद पर जाने की बात करें या फिर किसी समुद्र की गहराई में उतरने की बात करें, इंसान ने अपने दिमाग का इस्तेमाल करते हुए इन सभी कामों को आसान बना लिया है। मगर अभी जो वीडियो वायरल हो रहा उसे देखने के बाद आप भी 2 मिनट कर अपना सिर पकड़ कर बैठ जाएंगे। आप भी ये सोचेंगे कि इस भाइयों को आलसी कहा जाए या फिर समझदार क्योंकि इन लोगों ने अपने दिमाग का कुछ ज्यादा ही इस्तेमाल कर लिया है। मुझे यकीन है कि घर की दीवार बनाने का ऐसा तरीका आपने आजतक कहीं नहीं देखा होगा।
ऐसा अनोखा तरीका आजतक नहीं देखा
सोशल मीडिया पर आजकल एक वीडियो खूब छाया हुआ है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कुछ लोग एक घर की दीवार बना रहे हैं। मगर वो जिस तरीके से काम कर रहे हैं वो तरीका आपने कभी नहीं देखा होगा। इन मजदूरों ने एक डंडे पर दो रॉड बांधकर उसे दीवार से लगा दिया है। इसके बाद दोनों डंडो पर एक-एक पटरी लगा दी है जिस पर दो बंदे बैठे हैं। इसके बाद आप देखेंगे कि पीछे 2 बंदे खड़े हैं जो पटरी को ऊपर-नीचे कर रहे हैं। इस तरह ये मजदूर बहुत ही आसानी से जमीने से सामान पास करते हुए दीवार में ईंट जोड़े जा रहे हैं। आजतक आपने ऐसा अनोखा तरीका शायद ही कहीं देखा होगा।
वीडियो देख लोग बने फैन
इस वीडियो को माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X(पहले ट्विटर) पर @TansuYegen नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया है कि सब कुछ स्वचालित हो सकता है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 63 हजार से ज्यादा लोगों ने देख लिया है। इस वीडियो को देखने के बाद कमेंट्स में इस जुगाड़ की खूब तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- आदमी किसी भी काम को करने के लिए अनोखा तरीखा खोजता रहता है। एक दूसरे यूजर ने लिखा- टीमवर्क ही सब कुछ है। आपको ये अनोखा तरीका कैसा लगा, हमें कमेंट में जरूर बताएं।
आपने देखा ये वायरल वीडियो?
ये भी पढ़ें-
बॉडी बिल्डर क्या ऐसे मनाते हैं अपना बर्थडे, ऐसा तरीका देख लोगों ने कह दी ये बात…
पार्टनर के साथ ऐसा प्रैंक करना शख्स को पड़ गया भारी, वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल