MTV Roadies 19: ‘एमटीवी रोडीज 19 – कर्म या कांड’ इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में हैं और इस शो की चर्चा की वजह है गैंग लीडर्स और सिलेक्टेड रोडीज। टीवी का पॉपुलर स्टंट बेस्ड रिएलिटी शो ‘एमटीवी रोडीज 19’ में दुनिया भर से लोग आते हैं। शो में गैंग लीडर्स प्रिंस नरूला, गौतम गुलाटी और रिया चक्रवर्ती की टीम ने धमाल मचा कर रखा हुआ है। इस शो को सोनू सूद होस्ट कर रहे हैं। सोनू सूद और गैंग लीडर्स के बीच काफी अच्छी बॉन्ड देखने को मिल रही है। शो में हो रही बहस और लड़ाई के बीच अब नया हंगामा हो गया है।
सोनू सूद के जाल में फंसे गैंग लीडर्स
‘एमटीवी रोडीज’ दिन ब दिन और भी ज्यादा इंटरेस्टिंग होता जा रहा है। सोनू सूद के स्टंट बेस्ड शो ‘एमटीवी रोडीज 19 – कर्म या कांड’ में टास्क के दौरान प्रिंस नरूला, गौतम गुलाटी और रिया चक्रवर्ती की कई बार कहासुनी हो चुकी है। वहीं सोनू सूद हर बार हो रहे नाटक को संभालने की कोशिश करते हैं। शो में आए दिन गैंग लीडर्स और रोडीज के बीच तकरार होती रहती है। वहीं अब ‘एमटीवी रोडीज 19’ के नए एपिसोड में आपको बहुत कुछ नया और मजेदार देखने को मिलने वाला है। इस शो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा कर रखा हुआ है। सोनू सूद ने गैंग लीडर्स प्रिंस नरूला, गौतम गुलाटी और रिया चक्रवर्ती के साथ-साथ कंटेस्टेंट्स को सबक सिखने के लिए धमाकेदार कदम उठाया है।
रातों-रात गायब हुए कंटेस्टेंट्स
एमटीवी रोडीज ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर ‘एमटीवी रोडीज 19 – कर्म या कांड’ का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो की शुरुआत में कंटेस्टेंट्स के एकज-दूसरे के गायब होने से होती है, जहां कुछ कंटेस्टेंट्स अपने गैंग लीडर्स के साथ शो के होस्ट सोनू सूद के पास जाते हैं। सोनू सूद कंटेस्टेंट्स के रातों-रात गायब होने की वजह बताते है। सोनू बताते हैं कि अब आप सभी को नए कंटेस्टेंट्स के साथ टास्क करना होगा। आप लोगों को खुद अपनी नई टीम बननी है। यह सुनकर प्रिंस नरूला, गौतम गुलाटी और रिया चक्रवर्ती और उनकी टीम का मुंह बन जाता है, लेकिन उनके पास होस्ट की बात मानने के अलावा कोई ऑप्शन नहीं होता है।
शो के बारे में
इस प्रोमो के कैप्शन में लिखा है, ‘इसे लव ट्राएंगल तो नहीं लेकिन 100% फाइट एंगल जरूर बोल सकते हैं।’ MTV रोडीज – कर्म या कांड, हर शनिवार-रविवार शाम 7 बजे केवल MTV और JioCinema पर।’ रोडीज 19 के लेटेस्ट एपिसोड में गौतम गुलाटी की टीम टास्क जीत रही है।
ये भी पढ़ें-
फिर शुरू हुई रुबीना दिलैक की प्रेग्नेंसी पर चर्चा, Video में साफ नजर आया बेबी बंप