RCP Singh said Gundaraj going on in Bihar after Relative Shot in nalanda allegation on JDU “तुम आरसीपी सिंह के पास क्यों जाते हो?”, कह पूर्व केंद्रीय मंत्री के रिश्तेदार को दाग दी गोली; JDU पर आरोप


आरसीपी सिंह के रिश्तेदार को लगी गोली- India TV Hindi


आरसीपी सिंह के रिश्तेदार को लगी गोली

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में अपराधियों ने पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह के रिश्तेदार को गोली मार दी। घटना में कुमार प्रगति उर्फ पिंटू कुमार नाम का शख्स जख्मी हुआ है। घायल को इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत देखते हुए तुरंत ही पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। घटना सिलाव थाना क्षेत्र के धरहरा गांव में हुई।

बदमाशों ने पिंटू के पेट में मारी गोली

बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश की वजह से कुमार प्रगति को गोली मारी गई है। 5 से 7 की संख्या में अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया। गोली लगने से घायल शख्स कुमार प्रगति के मुताबिक, उसने अपने गांव में आरसीपी सिंह का कार्यक्रम कराया गया था, तभी से उन लोगों ने दुश्मनी बना रखी थी, जिसका परिणाम इस रूप में देखने को मिला। बदमाशों ने रविवार की रात कुमार प्रगति के पेट में गोली मारी, जो कमर की ओर निकली। गोली मारने के दौरान बदमाशों ने पीड़ित से यह भी कहा, तुम आरसीपी सिंह के पास क्यों जाते हो? उसको भी देख लेंगे और आज तुमको भी देख लेते हैं।

“वह हमारे रिश्तेदारों को गोली मार रही” 

इस घटना को लेकर आरसीपी सिंह ने कहा कि राजनीति में हमारे बढ़ते कदम पर नीतीश सरकार परेशान हो गई है, जिसकी वजह से वह हमारे रिश्तेदारों को गोली मार रही है। हमें बर्बाद करने की बात कर रही है। उन्होंने कहा कि धरहरा हमारा ननिहाल है और रिश्ते में कुमार प्रगति हमारा पोता लगता है। यह सरकारी नौकरी करता है और कल छुट्टी में हमसे मिलने आया था और यहां से मिलने के बाद वापस जाने के समय उसे गोली मार दी गई।

बिहार में गुंडाराज चल रहा है: आरसीपी सिंह 

आरसीपी सिंह ने कहा, “उससे कहा गया कि उसे मेरा साथ छोड़ देना चाहिए, नहीं तो उसे मार दिया जाएगा। वह (पीड़ित) एक ऐसे व्यक्ति का नाम ले रहा है, जो जेडीयू से है। नीतीश कुमार में राजनीतिक रूप से लड़ने की हिम्मत नहीं है, इसलिए वे मेरे रिश्तेदारों पर हमला कर रहे हैं और उनसे कह रहे हैं कि वे मुझे बर्बाद कर देंगे। बिहार में गुंडाराज चल रहा है।”

– शिव कुमार की रिपोर्ट

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *