how to download g20 india app it will help you to track everything about summit check details । क्‍या है G20 India App, कौन-कौन से होंगे इसमें फीचर्स? जानें इसे डाउनलोड और इस्तेमाल करने का सिंपल तरीका


G20 Summit, G20 Summit App, G20 India App, G20 Summit India, G20 Summit 2023, G20 Summit Mobile App - India TV Hindi

Image Source : फाइल फोटो
G20 ऐप को 24 भाषाओं में एक्सेस किया जा सकता है।

भारत इस बार G20 समिट की मेजाबानी कर रहा है। यह सम्मेलन राजधानी दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को आयोजित होना है। इस सम्मेलन में कई सारे देशों के  राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत कई अधिकारी शामिल होंगे। जी 20 सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने के लिए पिछले कई महीनों से तैयारियां चल रही हैं। इस बीच इस सम्मेलन से जुड़ा एक ऐप लॉन्च किया गया है जिसका नाम G20 India App रखा गया है। इस ऐप को केंद्र सरकार के विदेश मंत्रालय की तरफ से लॉन्च किया गया है। 

G20 India Mobile App पर इस समिट से जुड़ी हर एक जानकारी को उपलब्ध कराया गया है। यह पहला ऐसा मौका है जब G20 समिट से रिलेटेड कोई ऐप लॉन्च किया गया हो। इस ऐप को एप्पल यानी iOS और एंड्रॉयड दोनों ही प्लेटफॉर्म में डाउनलोड किया जा सकता है। G20 ऐप को 24 भाषाओं में एक्सेस किया जा सकता है। इस ऐप में हाईटेक फीचर्स भी उपलब्ध कराए गए हैं। मीडिया और डेलीगेट्स ऐप में अपना रजिस्ट्रेशन कोड डालकर रियल डेटा पा सकते हैं। 

G20 India App में यूजर्स को नेविगेशन का फीचर मिलेगा जिससे इस समिट में शामिल होने वाले लोगों को एक जगह से दूसरी जगह और भारत मंडपम में पहुंचने में मदद मिलेगी। आपको बता दें कि जी 20 समिट दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित किया जा रहा है। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार लॉन्च होने के बाद से अब तक इस ऐप को 15 हजार से अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है। 

G20 इंडिया मोबाइल ऐप कैसे डाउनलोड करें

  1. अगर आप एंड्रॉयड यूजर्स है तो आपको G20 इंडिया मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा।
  2. अगर आपके पास आईफोन है यानी आप iOS यूजर हैं तो आपको इसे डाउनलोड करने के लिए ऐप स्टोर पर जाना होगा। 
  3. अब सर्च बार में जाकर G20 India App लिखकर ऐप को सर्च करना होगा।
  4. अब ऐप को डाउनलोड करके इंस्टाल करें। 
  5. ऐप डाउनलोड होने के बाद ओपन करें। यहां आपको लॉगिन और रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन मिलेगा। 
  6. अगर आप ऐप्लिकेशन में फर्स्ट टाइम यूजर हैं तो आपको अपनी डिटेल्स फिल करके रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  7. अगर ऐप पहले भी यूज कर चुके हैं तो लॉगिन आईडी इस्तेमाल करके इसे लॉगिन कर सकते हैं।
  8. आपको बता दें कि यह ऐप्लिकेशन आम जनता के लिए नहीं है। 

यह भी पढ़ें- G20 Summit 2023 की वजह से बंद हैं रास्ते, Google Maps पर ऐसे चेक करें भीड़-भाड़ वाले रूट

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *