Kaun Banega Crorepati 15 amitabh bachchan says hava pani sab band hojata hai after meeting income tax officer | KBC 15 में आए आयकर अधिकारी से मिलते ही अमिताभ बच्चन का ‘बंद हुआ हवा पानी’, कही ऐसी बात न


Amitabh bachchan- India TV Hindi

Image Source : FILE PHGTO
अमिताभ बच्चन।

‘कौन बनेगा करोड़पति’ का 15वां सीजन 14 अगस्त 2023 से शुरू हो गया है। बीते दिन 19वें एपिसोड की अमिताभ बच्चन ने शानदार तरीके से शुरुआत की। रोलओवर कंटेस्टेंट अर्चना उपाध्याय हॉटसीट पर बैठी नजर आईं। अर्चना उपाध्याय एक होम मेकर हैं। उन्होंने शानदार तरीके से खेलते हुए 12 लाख 50 हजार रुपये जीते। 25 लाख के सवाल पर उन्होंने खेल क्विट कर दिया। इसके बाद हॉटसीट पर मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की रहने वाली आकांक्षा सिंह आईं। उन्होंने फास्टेस्टेट फिंगर फर्स्ट में सबसे तेजी से जवाब दिया। 

जब आयकर अधिकारी से मिले अमिताभ बच्चन

हॉट सीट पर आते ही अमिताभ बच्चन ने उनसे बातचीत की और उनका परिचय लिया। उनका परिचय सुनने के बाद अमिताभ बच्चन का रिएक्शन देखने लायक था। आकांक्षा से बात करते हुए अमिताभ बच्चन ने कहा कि आयकर विभाग अपना काम सामान्य और नियमित तरीके से करता है, लेकिन सामन्य लोगों के लिए आयकर का ख्याल भी डरावना होता है। दरअसल, ये बात तब सामने आई जब आकांक्षा ने अपना परिचय देते हुए कहा, ‘सर, मैं वर्तमान में मध्य प्रदेश के वाणिज्यिक कर विभाग में सहायक आयुक्त हूं।’

बिग बी ने जाहिर की अपनी फीलिंग
अभिनेता अमिताभ बच्चन ने आकांक्षा की बात सुनते ही कहा, ‘यह बेहद ही डरावना है। क्या आप अपनी पूरी ताकत से काम करती हैं? मैं भी यहां वही करता हूं। जब आप सम्मन लिखते हैं और ऐसे व्यक्ति का पता लगाने का निर्देश देते हैं, जिसने कर का भुगतान नहीं किया है। इसके लिए आपकी ऊर्जा की आवश्यकता है, ठीक मैं भी वैसा ही करता हूं जैसा मुझे बताया जाता है।’ 

अमिताभ ने कही ऐसी बात…
‘शोले’ एक्टर अमिताभ बच्चन ने कहा, ‘हर किसी के पास आयकर का मुद्दा है और आप इसे हल करती हैं। जब हम आप जैसे आयकर विभाग के लोगों से मिलते हैं और वे कहते हैं कि यह सामान्य और नियमित काम है। यह आपकी दिनचर्या है, लेकिन हमारे लिए हमारा हवा पानी सब बंद हो जाता है।’ ये सुनते ही सभी की हंसी छूट गई। इसके बाद सवालों का सिलसिला शुरू हुआ। 

ये भी पढ़ें: ‘जवान’ की रिलीज के बाद शाहरुख खान की जबरा फैन हुईं कंगना रनौत, बताया- सिनेमा का भगवान!

KBC 15: लाल बहादुर शास्त्री से जुड़ा था 25 लाख का सवाल, जवाब पता होते हुए भी कंटेस्टेंट ने किया क्विट





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *