दिल्ली: जाफराबाद में पति ने चाकू से गोदकर पत्नी को मार डाला, हमले में 11 साल की बेटी भी घायल, सामने आई वजह। Delhi In Jaffrabad husband kills wife by stabbing her 11 year old daughter also injured


Delhi Police - India TV Hindi

Image Source : FILE
दिल्ली पुलिस

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक पति ने अपनी पत्नी की घर में चाकू से गोदकर हत्या कर दी। इस वारदात के दौरान मृतक की लड़की भी घायल हुई है। पुलिस ने हमलावर पति को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है। दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि गली नंबर 3, विजय मोहल्ला, मौजपुर में एक शख्स ने अपनी पत्नी को चाकू मार दिया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की तो  पता चला कि 32 साल की निशा को उसके पति साजिद ने उसके घर पर कई बार चाकू से गोदा।

गंभीर रूप से घायल निशा को जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसकी गर्दन, छाती और बाएं हाथ पर चाकू के घाव पाए गए। मारपीट के दौरान 11 साल की बड़ी बेटी ने अपनी मां को बचाने की कोशिश की लेकिन बेटी भी चाकू लगने से घायल हो गई। दंपति की दो बेटियां हैं, जिनकी उम्र 11 और 7 साल है।  घटना के वक्त दोनों बेटियां घर पर मौजूद थीं और बेटियों के सामने ही पिता ने मां को मौत के घाट उतार दिया।

कौन है हमलावर पति?

पुलिस ने 36 साल के साजिद को गिरफ्तार किया है। साजिद कुछ समय पहले तक मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान चलाता था।  फिलहाल वह बेरोजगार है। पुलिस के मुताबिक, साजिद अपनी पत्नी निशा पर शक करता था और इसी वजह से उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल चाकू बरामद कर लिया है और घटना की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें: 

जम्मू कश्मीर: आतंकियों की भर्ती करने वाले मॉड्यूल का भंडाफोड़, 3 सहयोगी गिरफ्तार, हथियार और गोला-बारूद बरामद

महाराष्ट्र के ठाणे में बड़ा हादसा, 40 मंजिला इमारत की लिफ्ट गिरने से 7 की मौत

https://www.youtube.com/watch?v=m0hK0L225XE

 

 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *