Vishwa Hindu Parishad 60 years completed shobha yatra in Nagpur with axe and sword watch VIDEO विश्व हिंदू परिषद के 60 साल हुए पूरे, फरसा-तलवार के साथ नागपुर में निकली शोभा यात्रा; देखें VIDEO


वीएचपी की शोभा यात्रा- India TV Hindi


वीएचपी की शोभा यात्रा

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के ही संगठन विश्व हिंदू परिषद के 60 साल पूरे हो गए। इसके उपलक्ष में सोमवार को विशाल शोभा यात्रा नागपुर में निकाली गई। विश्व हिंदू परिषद (VHP) की स्थापना कृष्ण जन्माष्टमी के दिन हुई थी। ऐसे में आज नागपुर में ये शोभा यात्रा निकाली गई।

शोभा यात्रा में हजारों कार्यकर्ता हुए शामिल

नागपुर में निकाली गई विश्व हिंदू परिषद की इस शोभा यात्रा में हजारों की संख्या में वीएचपी के कार्यकर्ता शामिल हुए। विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ बजरंग दल, दुर्गा वाहिनी के कार्यकर्ता भी हजारों की संख्या में शामिल हुए। इस शोभा यात्रा में लगभग 60 झांकियां शामिल हुईं।

कई अखाड़े के कार्यकर्ताओं को भी बुलाया गया

खास बात ये रही की इस शोभा यात्रा में कई अखाड़े के कार्यकर्ताओं को भी बुलाया गया था। शोभा यात्रा में अखाड़े के कार्यकर्ता परंपरागत तरीके से हाथों में फरसा, तलवार, लाठी लेकर शोभा यात्रा में शामिल हुए। ढोल नगाड़ों की धुन पर यह शोभा यात्रा नागपुर के गोरक्षण केंद्र से शुरू हुई, जो पूरे नागपुर में भ्रमण करते हुए गोरक्षण पर ही आकर समाप्त हुई।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *