कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी का बड़ा आरोप, संविधान की कॉपी से गायब हुआ सोशलिस्ट और सेक्युलर शब्द । parliament special session Congress leader adhir ranjan chowdhury said socialist and secular word re


अधीर रंजन चौधरी।- India TV Hindi

Image Source : SANSAD TV
अधीर रंजन चौधरी।

भारत के नए संसद भवन में लोकसभा और राज्यसभा का विशेष सत्र शुरू हो चुका है। नए संसद भवन में पहले कार्य के रूप में महिला आरक्षण बिल को पेश किया गया जिससे ये दिन ऐतिहासिक बन गया। हालांकि, दूसरी ओर कांग्रेस सांसद और लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। अधीर ने कहा है कि जो संविधान की कॉपी उन्हें दी गई थी, उसमें से सोशलिस्ट और सेक्युलर शब्द गायब थे। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला…

क्या है आरोप?


अधीर रंजन चौधरी ने बताया है कि संविधान की जो नई प्रतियां 19 सितंबर को उन्हें दी गई, जिसे वो लेकर नए संसद भवन में गए उसकी प्रस्तावना में सोशलिस्ट और सेक्युलर शब्द गायब थे। अधीर ने कहा कि सभी जानते हैं कि ये दोनों शब्द संविधान में 1976 में एक संशोधन के बाद जोड़े गए थे। लेकिन आज संविधान में ये शब्द नहीं हैं तो ये चिंता का विषय है। 

इरादा संदेहास्पद

अधीर रंजन ने कहा कि उन्होंने ये बात राहुल गांधी को भी बताई है। अधीर ने कहा कि हम कुछ बोलेंगे तो सरकार कहेगी कि शुरू की चीजें ही बताई गई है। अधीर ने कहा कि सरकार का इरादा संदेहास्पद है। यह बड़ी चतुराई से किया गया है। अधीर ने कहा कि उन्होंने इस मुद्दे को उठाने की कोशिश की लेकिन उन्हें इस मुद्दे को उठाने का मौका नहीं मिला। 

पहले नहीं थे ये शब्द

भारत के संविधान की प्रस्तावना में पहले सेक्युलर और सोशलिस्ट शब्द नहीं थे। साल 1976 में इमरजेंसी के दौरान संविधान की प्रस्तावना में संशोधन किया गया और इसमें ये दो शब्द जोड़े गए। इस संशोधन को देश में 42वें संविधान संशोधन के रूप में जाना जाता है। कई बार इसे लेकर विवाद भी देखे गए हैं। 

ये भी पढ़ें- मुंबई में रैपर शुभ का विरोध हुआ तेज, भाजपा ने लगाया खालिस्तान के समर्थन का आरोप

ये भी पढ़ें- भारत-कनाडा के बीच जारी विवाद पर एसजीपीसी का बयान, कहा- दुनियाभर के सिखों पर…

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *