Disha Parmar and Rahul Vaidya become parents for the first time daughter born | Disha Parmar और Rahul Vaidya के घर गूंजी किलकारी, जानिए बेटा हुआ या बेटी


Rahul Vaidya, disha parmar- India TV Hindi

Image Source : X
Rahul Vaidya, disha parmar

Disha Parmar And Rahul Vaidya: ‘बिग बॉस 14’ फेम सिंगर राहुल वैद्य और टीवी एक्ट्रेस दिशा परमार इंडस्ट्री के सबसे रोमांटिक कपल में से एक हैं। यह उन जोड़ियों में शुमार हैं जो अपनी रिलेशनशिप के दौरान से ही लोगों के फेवरेट हैं। हाल ही में दोनों ने फैंस के साथ गुड न्यूज साझा की थी। राहुल वैद्य और उनकी पत्नी दिशा परमार जल्द ही मम्मी-पापा बनने वाले हैं। दिशा परमार अपने प्रेग्नेंसी फेज को एंजॉय कर रही हैं। राहुल और दिशा परमार दोनों ही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और आए दिन अपनी नई तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करते रहते हैं। इनके वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही छा जाते हैं। हाल में ही दोनों ने गुड न्यूज सुनाई है। दोनों पेरेंट्स बन गए हैं।

राहुल वैद्य ने बेबी होने की खुशखबरी देते हुए इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा, ‘हमें एक बच्ची आशीर्वाद के रूप में मिली है। मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं और बिल्कुल ठीक हैं। हम अपने गाइनेक को धन्यवाद देना चाहते हैं जो गर्भधारण करने से लेकर जन्म तक बच्चे की देखभाल में लगे रहे। हम खुश हैं! कृपया बच्चे को आशीर्वाद दें।’

ऐसे सामने आई थी प्रेम कहानी

बता दें, ‘बिग बॉस 14’ के घर के अंदर राहुल ने दिशा को प्रपोज किया था। दिशा शो का हिस्सा नहीं थीं, लेकिन उनकी भी शो में एंट्री हुई और उन्होंने घर के अंदर आकर राहुल का प्रपोजल एक्सेप्ट किया था। राहुल इस सीजन को जीत नहीं सके थे। वो शो के रनरअप थे। ‘बिग बॉस 14’ के घर से बाहर आने के कुछ दिनों बाद ही दोनों ने शादी का फैसला किया और शानदार अंदाज में शादी की। दोनों की शादी खूब चर्चा में रही थी। वहीं दिशा के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह हाल में ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ में नकुल मेहता के अपोजिट नजर आ रही थी, जिसके बाद शो में लीप आया और कहानी बदलने की वजह से उनका रोल खत्म हो गया।

Mr India के सीक्वल के लिए शेखर कपूर को ऑफर हुए थे 300 करोड़ रुपए, अनिल कपूर-श्रीदेवी की फिल्म को लेकर बड़ा खुलासा

भूमि पेडनेकर, शहनाज गिल पहुंचीं नए संसद भवन, साथ में दिखी Thank you for coming की कास्ट

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *