जनआक्रोश यात्रा के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में भिड़े, जमकर चले लाठी-डंडे l madhya pradesh congress Janakrosh Yatra party workers clashed with each other


Madhya Pradesh - India TV Hindi

Image Source : सांकेतिक तस्वीर
जनआक्रोश यात्रा के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में भिड़े

Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में इस साल के नत में विधानसभा चुनाव होने हैं। इन चुनावों के लिए सियासी माहौल तैयार होने लगा है। मुख्य टक्कर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच मानी जा रही है। दोनों पार्टियां मतदाताओं को अपने समर्थन में लाने क लिए यात्राएं निकाल रही हैं। जहां एकतरफ बीजेपी जनआशीर्वाद यात्रा निकाल रही है तो वहीं कांग्रेस पार्टी जन आक्रोश यात्रा निकाल रही है। कांग्रेस की यह यात्रा गुरूवार को पवई इलाके में पहुंची। इस दौरान यहां पार्टी के कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ गए। 

कार्यकर्ताओं ने किया मुकेश नायक का विरोध 

कांग्रेस पार्टी की जन आक्रोश यात्रा गुरूवार को दमोह से पवई विधानसभा के सिमरिया में पहुंची। यहां पहले से मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुकेश नायक के विरोध में नारे लगाने शुरू कर दिए। इसके साथ ही उनके हाथों में मुकेश नायक मुर्दाबाद वाले नारों की तख्तियां भी थीं। बताया जा रहा है कि स्थानीय कार्यकर्ता मुकेश नायक से नाखुश बताये जा रहे हैं। उनकी मांग है कि पार्टी यहां से किसी स्थानीय कार्यकर्ता को मौका दे। 

मुकेश नायक के समर्थक और विरोधी कार्यकर्ताओं में टकराव हो गया

इस दौरान मुकेश नायक मुर्दाबाद के नारों के बीच मुकेश नायक के समर्थक और विरोधी कार्यकर्ताओं में टकराव हो गया। दोनों पक्षों के बीच जमकर हाथापाई हो गई। दोनों पक्षों के कार्यकर्ता के-दूसरे पर लाठी-डंडे लेकर टूट पड़े। हालांकि इस दौरान वहां पुलिस मौजूद थी और उनके बीच बचाव के बाद मामले को संभाला जा सका। इस दौरान वहां अरुण यादव और सी पी मित्तल समेत कई बड़े नेता भी मौजूद थे। बता दें कि मुकेश नायक बुंदेलखंड के जन आक्रोश यात्रा के सह प्रभारी भी हैं। अपने ही इलाके में इस तरीके के विरोध के बीच नायक की मुश्किलें बढती हुई दिख रही हैं।

प्रदेश भर में 19 सितंबर से ‘जन आक्रोश यात्रा’ निकाल रही कांग्रेस 

कांग्रेस पार्टी प्रदेश भर में 19 सितंबर से ‘जन आक्रोश यात्रा’ निकाल रही है। इसका उद्देश्य कांग्रेस द्वारा भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के 18 साल के शासनकाल में हुए भ्रष्टाचार को गांव-गांव तक पहुंचाना है। कांग्रेस पार्टी की यह यात्रा मंदसौर से शुरू हुई है और पूरे प्रदेश में जाएगी। दरअसल 2018 के विधानसभा चुनाव में किसी भी दल को पूर्ण बहुमत नहीं मिला था। इसकी वजह से इस बार दोनों ही पार्टियां मतदाताओं के बीच पहुंचने की कोशिश में जुटी है। बीजेपी ने ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इसमें सिर्फ प्रदेश ही नहीं केंद्रीय राजनीति के बड़े चेहरे भी हिस्सा ले रहे हैं। वह जगह-जगह पहुंचकर केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का ब्योरा दे रहे हैं और कांग्रेस पर लगातार हमलावर हैं। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *