India vs Australia Team India won the Mohali one day ICC ranking number 1 in all format | ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाकर टीम इंडिया बनी तीनों फॉर्मेट में नंबर 1, आखिरकार खत्म हुआ 27 साल का इंतजार


India vs Australia- India TV Hindi

Image Source : PTI
India vs Australia

IND vs AUS 1st ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज मोहाली में खेला गया। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने आसानी से 5 विकेट से मात दी। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 276 रनों पर ढेर हो गई। जवाब में टीम इंडिया ने 5 विकेट खोकर आसानी से 49वें ओवर में टारगेट को चेज कर लिया। इसी के साथ टीम इंडिया आईसीसी की वनडे रैंकिंग में नंबर एक स्थान पर पहुंच गई है। इतना ही नहीं भारतीय टीम अब इस खेल के तीनों फॉर्मेट में दुनिया की नंबर एक टीम बन गई है।   

टीम इंडिया की बेहतरीन जीत

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ मोहम्मद शमी ने 5 विकेट लेकर 276 रन पर रोक दिया। शमी ने मिचेल मार्श (4), स्टीव स्मिथ (41), मार्कस स्टोइनिस (29), मैथ्यू शॉर्ट (2) और शॉन एबॉट (2) के विकेट झटके। ऑस्ट्रेलिया के लिए डेविड वॉर्नर ने 52 रन बनाए। वहीं जोश इंग्लिश ने 45 रन की पारी खेली। जवाब में टीम इंडिया के लिए पारी की शुरुआत करने उतरे शुभमन गिल (74) और रुतुराज गायकवाड़ (71) ने शानदार फिफ्टी ठोकी। इसके अलावा केएल राहुल ने नाबाद 58 रन बनाए। इसके अलावा 50 रन की पारी सूर्यकुमार यादव ने खेली।

 

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *