पैसा-शौहरत मिलने के बाद इस एक्ट्रेस को नहीं मिला सच्चा प्यार| After getting money and fame, this actress did not find true love.


Silk Smitha- India TV Hindi

Image Source : DESIGN
Silk Smitha

साउथ फिल्मों की सेक्सी साइरन कही जाने वाली सिल्क स्मिता जिन पर ना जाने कितनी कहानियां बनीं। कितनी फिल्में बनीं। इनकी बायोग्राफी फिल्म ‘डर्टी पिक्चर’ में रोल कर विद्या बालन भी काफी फेमस हुईं लेकिन आज भी उनकी मौत की गुत्थी उलझी हुई है। लेकिन कहा जाता है अपने आखिरी समय में परेशान सिल्क ने अपने दोस्त को कई बार कॉल किया था, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। कौन था ये खास शख्स, आइए बताते हैं।

सिल्क स्मिता की वजह से फिल्में हो जाती थी हिट

सिल्क स्मिता ये वो एक्ट्रेस थीं, जिनकी वजह से डिब्बा बंद होती फिल्में भी उस दौर में बॉक्स ऑफिस पर छा जाती थीं। सिल्क का जादू उस दौर में ऐसा था कि फिल्म में भले की दो मिनट का सीन हो, लोग उन्हें ही देखने के लिए टिकट खरीद लेते थे। उस दौर में उन्हें एक गाने या सीन के लिए 50 हजार से ज्यादा फीस मिला करती थी। सिल्क ने कमल हासन, रजनीकांत जैसे कई सुपरस्टार्स के साथ फिल्में कीं और चंद सालों में ही सिल्क स्मिता ने अपने सल्ट्री लुक और सेक्सी अवतार से युवाओं के दिल में एक खास जगह बना ली थी। सिल्क स्मिता एकलौती ऐसी हीरोइन थीं जिन्होंने सिर्फ 4 सालों में 200 फिल्मों में काम किया था।

सिल्क को नाम-पैसा-शोहरत सब मिला लेकिन कभी सच्चा प्यार नहीं मिल सका

सिल्क को नाम-पैसा-शोहरत सब मिला, लेकिन कभी सच्चा प्यार नहीं मिला। बताया जाता है कि गरीबी की वजह से बचपन में ही उनकी शादी करा दी गई थी। लेकिन प्रताड़ना और हिंसा का शिकार होती सिल्क को ये रास नहीं आया और सब छोड़ कर चली गईं। अपनी बोल्ड इमेज के लिए मशहूर एक्ट्रेस सिल्क के कई अफेयर रहे, पर कहीं न कहीं पर भी मुकम्मल मुकाम हासिल नहीं हो पाया। वहीं बाद में ये भी कहा जाने लगा कि फिल्मों में उन्हें एक जैसा रोल करते देख लोग बोर हो चुके हैं।  उन्हें काम मिलना कम हो गया। काम ना मिलने की वजह से सिल्क स्मिता ने प्रोडक्शन की ओर रुख किया। सिल्क ने फिल्में प्रोड्यूस की, लेकिन वहां भी कोई सफलता हाथ नहीं लगी। एक समय में अपने हुस्न और अपने बोल्डनेस से लोगों के दिलों पर राज करने वाली सिल्क स्मिता की जिंदगी में वो दौर भी आया जब उनके नाम का सुरज हमेशा के लिए ढल गया। ऐसे में सिल्क को शराब की लत लगी। वो नशे में धुत रहने लगी थीं। फिर 23 सितंबर 1996 को उन्होंने जिंदगी से ही हार मान ली। आज तक कोई नहीं जानता की उनके साथ ऐसा क्या हुआ था जिसकी वजह से उन्हें आत्महत्या करनी पड़ी। सब हैरान थे, पर सबसे ज्यादा निराश थे उनके खास दोस्त रविचंद्रन। 

इस शख्स को आखिरी समय में  सिल्क ने किया था याद 

रविचंद्रन वहीं है जिसे अपने आखिरी समय में  सिल्क ने याद किया था। उन्होनें उन्हें कई बार कॉल किया था, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया था जिसका अफसोस उन्हें आज भी है। इस बात का खुलासा खुद रविचंद्रन ने एक इंटरव्यू के दौरान किया था। उनहोनें बताया था कि, 23 सितंबर 1996 की बात है जब मैं वो दिन शूटिंग में बिजी थे। इस दौरान उन्हे सिल्क ने कई काल्स किए लेकिन वो बिजी होने के कारण सिल्क का फोन नहीं उठा पाए।उस फोन के कुछ घंटों बाद ही रविचंद्रन को पता चला कि सिल्क स्मिता ने सुसाइड कर लिया है। यह खबर मिलने के बाद रविचंद्रन बहुत ही शॉक हो गए थे।

रविचंद्रन को आज भी है सिल्क के फोन ना उठाने का अफसोस

रविचंद्रन आज भी गिल्ट में जीते हैं कि काश उन्होंने स्लिक से बात कर ली होती। वह सोचते हैं कि उस फोन के जरिए सिल्क स्मिता उन्हें क्या बताना चाहती थीं ? आखिर वो किस बात को लेकर परेशान थीं ? अगर वो फोन उठा लेते तो शायद इस बात का पता चल जाता।आज तक इस बात के सबूत नहीं मिल पाए, कि सिल्क स्मिता ने सही मायने में खुदकुशी की थी, या किसी ने उनकी हत्या की थी। हालांकि सिल्क के पास तेलुगू में लिखा एक सुसाइड लेटर भी था, लेकिन ये चिट्ठी भी गुत्थी सुलझाने में नाकामयाब रही थी। उनकी मौत आजतक  मिस्ट्री बनी हुई है।

 

Khatron Ke Khiladi 13 में स्टार कंटेस्टेंट्स का दिखा जलवा, शिव ठाकरे और अर्जित तनेजा की लगी क्लास

Parineeti Chopra ही नहीं इन एक्ट्रेसेस की भी हुई राजनेताओं से आंखे चार, देखिए कौन-कौन हैं इस लिस्ट में शामिल

रणबीर कपूर और अनिल कपूर के बाद ‘एनिमल’ से सामने आया रश्मिका मंदाना का लुक, एक्ट्रेस के किरदार से उठा पर्दा

 

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *