लैब टेक्निशियन के पद पर यहां निकली बंपर भर्ती, अप्लाई करने के लिए जानें एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया-OSSSC recruitment for 921post of Lab Technician know the eligibility criteria to apply


सांकेतिक फोटो- India TV Hindi

Image Source : FILE
सांकेतिक फोटो

OSSSC Laboratory Technician Recruitment 2023: अगर आप नौकरी की खोज कर रहे हैं तो आपके लिए ये खबर बहुत फायदेमंद साबित हो सकती है। ओडिशा सब-ऑर्डिनेट कर्मचारी चयन आयोग (ओएसएसएससी) की तरफ से प्रयोगशाला टेक्निशियन पदों पर भर्ती निकली गई है। इन पदों पर भर्ती के आवेदन प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू कर दी गई है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार OSSC की आधिकारिक वेबसाइट osssc.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

वैकेंसी डिटेल और लास्ट डेट 

  • यह भर्ती अभियान संगठन में 921 पदों को भरेगा। 
  • इस भर्ती के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 15 अक्टूबर 2023 को समाप्त होगी, इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवदेन कर सकते हैं । 
  • संबंधित विषयों में ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदावर आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। 

एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया 

जो उम्मीदवार पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनकी मिनिमम आयु 21 वर्ष और अधिकतम 38 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। शैक्षिक योग्यता में उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद, ओडिशा के तहत +2 विज्ञान परीक्षा उत्तीर्ण या समकक्ष और राज्य के सरकारी मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों से मेडिकल प्रयोगशाला प्रौद्योगिकी में डिप्लोमा शामिल है।

सेलेक्शन प्रोसेस 

इस भर्ती में सेलेक्ट होने के लिए चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा शामिल है। लिखित परीक्षा सभी जिलों में आयोजित की जाएगी। लिखित परीक्षा संभवतः नवंबर 2023 के महीने में आयोजित की जाएगी। परीक्षा में 100 अंकों के एमसीक्यू प्रकार के प्रश्न शामिल होंगे। परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी।

ये भी पढ़ें: चश्मे को पानी से धोने के बजाय कपड़े से ही क्यों करते हैं साफ  


कुत्ते के प्रेम में नोएडा की महिला ने गली-गली छपवा दिया पोस्टर, विरोध करने वाले के नोचे बाल और… Video Viral

 

 

 

Latest Education News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *