Itel S23+ and Itel P55 launched in india with 50mp camera dynamic island check price feature and specifications । Itel S23+ और Itel P55 स्मार्टफोन हुए लॉन्च, 10 हजार से कम में मिलेगा 5G फोन


Itel, Itel S23+, Itel S23+ specifications, Itel S23+ features, Itel S23+ price, Itel S23+ review, It- India TV Hindi

Image Source : फाइल फोटो
आईटेल ने दोनों ही स्मार्टफोन को जबरदस्त फीचर के साथ लॉन्च किया है।

Itel S23+ and Itel P55: आईटेल ने भारत में दो नए स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं। कंपनी ने जो स्मार्टफोन मार्केट में पेश किए हैं उनमें Itel S23+ और Itel P55 शामिल हैं। दोनों ही स्मार्टफोन में कंपनी ने दमदार फीचर्स उपलब्ध कराए हैं। दोनों ही स्मार्टफोन 5G फीचर के साथ आते हैं। खास बात यह है कि कंपनी ने एक स्मार्टफोन को भारतीय मार्केट 10 हजार रुपये से भी कम में लॉन्च किया है। 

कंपनी ने अपने इन दोनों फोन्स से बजट सेगमेंट को टारगेट किया है। Itel P55 को आइटेल ने 9699 रुपये में लॉन्च किया है जो कि अब तक का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन है। वहीं Itel P55 को कंपनी ने 13,999 रुपये में मार्केट में पेश किया है। ये स्मार्टफोन अब तक का सबसे सस्ता कर्व्ड डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन बन गया है। दोनों ही स्मार्टफोन में यूजर्स को प्रीमियम बिल्ड क्वालिटी और प्रीमियम डिजाइन मिलती है। 

अगर आप इन दोनों स्मार्टफोन को लेना चाहते हैं तो आप अमेजन से इनकी खरीदारी कर सकते हैं। Itel P55 को कंपनी ने 12GB और 8GB रैम के साथ लॉन्च किया है। 8GB + 64GB वेरियंट के लिए आपको 9699 रुपये में मिलेगा जबकि 12GB+128GB के लिए ग्राहकों को 9,999 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। 


 

Itel P55  के फीचर्स

  1. Itel P55 अब तक का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन है। 
  2. इसमें कंपनी ने 6.6 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है।
  3. Itel P55 में मीडिया टेक डायमेंसिटी 6080 प्रोसेसर के साथ आते हैं। 
  4. दोनों ही स्मार्टफोन में आईफोन की तरह डिजाइन वाला डायनेमिक आइलैंड फीचर भी दिया है। 
  5. स्मार्टफोन को पॉवर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है।
  6. अगर कैमरा फीचर की बात करें तो इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा जबकि सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

यह भी पढ़ें: Amazon Great Indian Festival Sale: इस दिन से शुरू होगी सेल, स्मार्टफोन-लैपटॉप में मिलेगी 75% तक की छूट





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *