Schools closed for 2 days in Manipur state government took decision । इस राज्य में 2 दिनों के लिए बंद किए गए स्कूल, सरकार ने लिया फैसला


School Closed- India TV Hindi

Image Source : FILE PHOTO
School Closed

मणिपुर के हालात फिर खराब होते दिख रहे हैं। सिर्फ 5 दिनों की राहत के बाद सरकार ने फिर इंटरनेट बैन कर दिया है। साथ ही हजारों छात्रों के सड़कों पर उतरने के बाद मणिपुर सरकार ने स्कूल और कॉलेजों को पुन: बंद कर दिया है। डायरेक्टोरेट ऑफ एजुकेशन स्कूल ने घोषणा की है कि 27 सितंबर और 29 सितंबर तक राज्य के सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूल बंद किए जा रहे हैं। इस बारे में अधिक जानकारी के लिए अभिभावक स्कूल एडमिनिस्ट्रेशन से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। हालांकि आधिकारिक नोटिस में बंद का कारण नहीं बताया गया है, लेकिन रिपोर्टों से संकेत मिलता है कि यह निर्णय मणिपुर में जारी हिंसा के कारण लिया गया है।

ट्वीट कर दी जानकारी

न्यूज एजेंसी पीटीआई ने इस बारे में ट्वीट जारी शेयर किया है। ट्वीट में एंजेसी ने लिखा कि “सभी राज्य सरकार/राज्य सरकार से सहायता प्राप्त/निजी गैर सहायता प्राप्त स्कूल 27.09.2023 (बुधवार) और 29.09.2023 (शुक्रवार) को बंद रहेंगे।”

कार्रवाई में 45 छात्र घायल

आ रही मीडिया कि मानें तो, मणिपुर की इंफाल घाटी में पुलिस ने जुलाई में कथित तौर पर अपहरण किए गए दो युवकों की हत्या के खिलाफ प्रदर्शन कर रही भीड़ पर आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज किया, जिसमें करीब 45 छात्र घायल हो गए। इसलिए, बुधवार और शुक्रवार को सभी राज्य सरकार, राज्य सरकार द्वारा सहायता प्राप्त और निजी गैर सहायता प्राप्त स्कूल बंद रहेंगे।

फिर से इंटरनेट बैन

बती दें कि मणिपुर सरकार ने राज्य में प्रतिकूल हालात को देखते हुए आने वाले 5 दिनों के बाद फिर इंटरनेट शटडाउन कर दिया है। इससे पहले, सीएम एन.बीरेन सिंह ने 23 सितंबर, 2023 को चल रहे इंटरनेट प्रतिबंध को हटा दिया था। मणिपुर में 3 मई, 2023 से इंटरनेट सेवाओं पर प्रतिबंध लगा दिया गया था।

ये भी पढ़ें:

ECIL में निकली नौकरियों की भरमार, यहां जानें कैसे करना है आवेदन

इस राज्य के एम्स में निकली कई पदों पर भर्ती, मिलेगी बढ़िया सैलरी

Latest Education News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *