asian games 2023 shooting team sarabjot singh shiva narwal arjun singh cheema win gold medal 10 meter air pistol। इन 3 प्लेयर्स के दम पर भारत को शूटिंग में मिला एक और गोल्ड मेडल


Sarabjot Singh, Shiva Narwal, Arjun Singh Cheema- India TV Hindi

Image Source : SAI TWITTER
Sarabjot Singh, Shiva Narwal, Arjun Singh Cheema

Asian Games 2023: एशियन गेम्स 2023 में भारतीय शूटर्स लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और मेडल जीत रहे हैं। एशियन गेम्स के पांचवें दिन पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल टीम ने गोल्ड मेडल जीत लिया है और इस तरह से भारत के अब कुल 6 गोल्ड मेडल हो गए हैं। पुरुषों की शूटिंग टीम ने चीनी खिलाड़ियों को पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया। 

भारतीय टीम ने जीता गोल्ड मेडल 

पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल टीम में सरबजोत सिंह, शिवा नरवाल और अर्जुन सिंह चीमा शामिल थे। इन खिलाड़ियों ने फाइनल राउंड में कमाल का खेल दिखाया और सोने तमगे पर निशाना साध दिया। भारतीय शूटिंग टीम ने 1734-50X का स्कोर किया। दूसरे नंबर पर चीन की टीम रही और उसने सिल्वर मेडल अपने नाम किया। चीन ने 1733-62x का स्कोर किया। ब्रॉन्ज मेडल वियतनाम के खाते में गया। वियतनाम की टीम ने 1730-59x का स्कोर किया। भारतीय प्लेयर्स ने शुरुआत से ही बढ़त बनाए रखी और चीनी खिलाड़ियों को आगे निकलने का मौका नहीं दिया। 

वुशु में जीता सिल्वर मेडल

शूटिंग से पहले वुशु में नाओरेम रोशिबीना देवी ने महिलाओं के 60 किग्रा  के फाइनल में स्थानीय दावेदार वू शियाओवेई के खिलाफ 0-2 से हार का सामना करना पड़ा। लेकिन वह रजत पदक जीतने में कामयाब रही। उन्होंने चीन की खिलाड़ी को अच्छी शुरुआत करने का मौका दिया। जजों ने दो दौर के बाद शियाओवेई को विजेता घोषित किया। चीन की खिलाड़ी पहले दौर से ही आक्रामक दिखी और उन्होंने रोशिबिना को गिराकर अंक बनाए। रोशिबीना ने 2018 में जकार्ता खेलों में कांस्य पदक जीता था। 

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *