KBC 15 Amitabh Bachchan asked this difficult question for Rs 1 crore, the answer is far beyond your imagination | KBC 15 में अमिताभ बच्चन ने 1 करोड़ के लिए पूछा ये कठिन सवाल, जवाब आपकी सोच से भी है बह


Kaun Banega Crorepati 15- India TV Hindi

Image Source : SONY TV
Kaun Banega Crorepati 15

नई दिल्ली: ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का 15वां सीजन चल रहा है। शो में कई कंटेस्टेंट शानदार तरीके से प्रदर्शन करते हुए बड़ी धनराशि जीत रहे हैं। अभी तक शो को एक करोड़ रुपये की धनराशि अपने नाम करने वाला दो कंटेस्टेंट मिला चुके हैं। आज गुरुवार को 34वें एपिसोड में तेजेंदर कौर नाम की रोल ओवर कंटेस्टेंट के साथ शुरू हुआ, जिन्होंने बड़े ही शानदार अंदाज में गेम खेला। वह 1 करोड़ के सवाल तक सुपरफास्ट रेल की रफ्तार से पहुंच गईं। आइए जानते हैं कि 1 करोड़ का सवाल क्या था और इसका सही जवाब क्या है…

12 लाख 50 हजार का सवाल 

सिख सामराज्य के अंतिम महाराजा, महाराजा दलीप सिंह ने 1893 में किस शहर में अंतिम सांस ली?

ऑप्शन

A. पेरिस 


B. लंदन

C. रंगून

D. न्यूयॉर्क

सही जवाब- A. पेरिस  

25 लाख रुपए का सवाल 

इनमें से कौन 1934 की फिल्म ‘मजदूर’ में एक छोटी सी भूमिका में दिखाई दिए थे? 

ऑप्शन

A. रविंद्र नाथ ठाकुर 

B. सआदत हसन मंटो

C. मुंशी प्रेमचंद

D. फिराक गोरखपुरी

सही जवाब- C. मुंशी प्रेमचंद 

50 लाख रुपए का सवाल 

किस भावी सेना प्रमुख ने 1930 में जेआरडी टाटा को हराकर आगा खान उड़ान प्रतियोगिता जीती थी? 

ऑप्शन

A. प्रताप चंद्र लाल 

B. एस्पी मरवन इंजीनियर

C. अर्जन सिंह

D. सुब्रोतो मुखर्जी

सही जवाब- B. एस्पी मरवन इंजीनियर

1 करोड़ रुपए का सवाल 

सुहैली नाव किस शहर में बनाई गई थी, जिसमें रॉबिन नॉक्स-जॉनस्टन नाव पर अकेले बिना रुके दुनिया का चक्कर लगाने वाले पहले व्यक्ति बने थे? 

ऑप्शन

A. सूरत 

B. मुंबई

C. कोलकाता 

D. कोच्चि

सही जवाब- B. मुंबई

तेजेंद्र कौर इस सवाल का जवाब नहीं दे सकीं और उन्होंने गेम के नियम के हिसाब से क्विट करने का डिसीजन लिया। हालांकि अमिताभ बच्चन तेजेंद्र कौर के तेज दिमाग से काफी प्रभावित हुए, उन्होंने काफी तारीफ भी की। 

बता दें कि ‘कौन बनेगा करोड़पति’ 3 जुलाई, साल 2000 को शुरू हुआ था। जिसमें कई लोगों ने करोड़ों रुपए अपने नाम करे हैं। इस सीजन में 1 करोड़ रुपए पाने वालों में जसकरन और जसनिल का नाम शामिल है।

TRP के मामले फिर फूटी ‘अनुपमा’ की किस्मत, जानिए किस शो को मिला दर्शकों का कितना प्यार

KBC 15 में अमिताभ बच्चन ने सुनाया ट्रेडिशनल बंगाली ड्रेस पहनने का मजेदार किस्सा, ‘जमाई बाबू’ बनने पर किया था ये काम





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *