CM Yogi made major changes in the state, many IAS officers transferred । सीएम योगी ने राज्य में किए बड़े बदलाव, कई आईएएस अफसरों के हुए तबादले


CM Yogi Adityanath- India TV Hindi

Image Source : FILE
CM Yogi Adityanath

लखनऊ: यूपी की योगी सरकार ने राज्य में बदलाव के मद्देनजर कई आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं, इनमें कई जिलों के बड़े अधिकारी शामिल हैं। बता दें कि इस ट्रांसफर में कई जिलाधिकारी शामिल हैं। इनमें फतेहपुर,सुल्तानपुर, महराजगंज, बाराबंकी, झांसी व बरेली जिले के डीएम शामिल हैं। ये बदलाव सरकार ने आज किए हैं। साल 2013 बैच के आईएएस सत्येन्द्र कुमार को बाराबंकी ट्रांसफर कर दिया गया है।

ट्रांसफर लिस्ट

Image Source : INDIA TV

ट्रांसफर लिस्ट

इन जिलों के भी बदले डीएम

जानकारी के मुताबिक, बलिया के सीडीओ आईएएस प्रवीण वर्मा अब बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण में सीईओ पद संभालेंगे। इसके अलावा, 2011 बैच के आईएएस रवींद्र कुमार-II को झांसी के डीएम पद से हटाकर बरेली भेज दिया गया है। वहीं, 2015 बैच के आईएएस अनुनय झा का ट्रांसफर महराजगंज जिले के डीएम पद पर किया गया है, इससे पहले ये मथुरा के नगर आयुक्त थे। वहीं, 2013 बैच के ही अविनाश कुमार को बाराबंकी से हटाकर झांसी का जिलाधिकारी बनाया गया है।

इसके अतिरिक्त आईएएस सी.इंदुमती को फतेहपुर जिले की जिम्मदारी सौंपी गई हैं और आईएएस कृतिका ज्योत्सना को सुल्तानपुर का जिलाधिकारी बनाया गया है।

ये भी पढ़ें:

मेरठ में पुलिसवालों ने प्लंबर की स्कूटी में नहीं रखा था तमंचा? पुलिस ने जांच के बाद कही ये बात





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *