दिल्ली एनसीआर में दिखने लगा ठंड का असर, जानें आपके राज्य का मौसम । IMD Weather Report Today delhi ncr weather forecast up weather update bihar ka mausam


IMD Weather Report Today delhi ncr weather forecast up weather update bihar ka mausam- India TV Hindi

Image Source : FILE PHOTO
प्रतीकात्मक तस्वीर

IMD Weather Report Today: नई दिल्ली व एनसीआर क्षेत्र में ठंड का एहसास होने लगा है। सुबह के वक्त उठकर वॉक पर जाने वालों के लिए अब गर्म कपड़े जरूरी हो गए हैं। रात के दौरान पंखों के रफ्तार कम करने पड़ रहे हैं। वहीं अब चादर का भी इस्तेमाल करना पड़ रहा है। लेकिन दिन के वक्त तेज धूप निकल रही है और गर्मी जमकर पड़ रही है। मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ दिनों तक थोड़ी गर्मी पड़ेगी। लेकिन शाम के दौरान और सुबह के दौरान मौसम सुहाना बना रहेगा। बता दें कि आगामी 7 दिनों तक दिल्ली में बारिश की कोई संभावना नहीं है। शनिवार को अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक आगामी कुछ दिनों में दिल्ली-एनसीआर में ठंडी हवाएं चलने लगेंगी। हालांकि दोपहर के दौरान लोगों को हल्की गर्मी जरूर महसूस होगी।

यूपी का मौसम

उत्तर प्रदेश में शनिवार और रविवार को मौसम में कोई खास बदलाव नहीं देखने को मिलेगा। सिर्फ बादलों की आवाजाही होती रहेगी। इस दौरान राज्य में तापमान में भी कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। बता दें कि मॉनसून अब विदा हो रहा है। ऐसे में बारिश की कोई संभावना नहीं दिख रही है। हालांकि अक्टूबर में मौसम में बदलाव जरूर होगा। बता दें कि लखनऊ में आज अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की 

संभावना है। 

बिहार का मौसम

बिहार के मौसम में एक बार फिर बदलाव देखने को मिल सकता है। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के सभी जिलों में 1 से 4 अक्टूबर तक जोरदार बारिश होगी। मौसम में बदलाव का असर 30 सितंबर से ही दिखने लगा था। इस दौरान बादलों के गरजने की भी संभावना है। मौसम विभाग ने 30 सितंबर से 4 अक्टूबर तक के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया है। 30 सितंबर को पटना, बक्सर, गया, आरा समेत कई जिलों में बारिश होगी। 1 अक्टूबर को राज्य के सभी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं 2-3 अक्टूबर के तक के लिए 12 जिलों में अतिभारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। वहीं 4 अक्टूबर के लिए 13 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। 

एमपी का मौसम

मध्य प्रदेश में मॉनसून एक बार फिर से सक्रिय होता दिख रहा है। शुक्रवार को राज्य के 8 जिलों में बारिश देखने को मिला। इस दौरान सतना में अच्छी बारिश देखने को मिली। नए मौसम तंत्र के मुताबिक जबलपुर, शहडोल और रीवा संभाग में बारिश हो सकती है। मौसम वैज्ञानिकों ने अनुमान जताया कि नए सिस्टम के कारण झाबुला, बड़वानी, बैतूल, सिंगरौली, सीधी, रीवा, बालाघाट में अच्छी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने रविवार को भी कई जिलों में बारिश का अनुमान जताया है। हालांकि कहीं भी बारिश की चेतावनी जारी नहीं की गई है। साथ ही कुछ स्थानों पर बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है। 

 

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *