भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने लिया अहम फैसला, राजस्थान में तय हो गए 54 उम्मीदवार । BJP Central Election Committee Meeting 54 names approved for assembly elections


BJP Central Election Committee Meeting 54 names approved for assembly elections- India TV Hindi

Image Source : INDIA TV
भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक की तस्वीर

BJP Central Election Committee Meeting: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में रविवार के दिन भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई। इस बैठक में समिति ने राजस्थान के लिए 54 उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगाई। इस बैठक के बाद संभावना जताई जा रही है कि राजस्थान के करीब 6 विधानसभा सीटों पर सांसदों को उम्मीदवार बनाया जा सकता है। न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक इस बैठक बैठक में छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची और राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची पर मुहर लग सकती है। 

केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में बड़ा फैसला

बता दें कि केंद्रीय चुनाव समिति की इस बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय संगठन महासचिव बीएल संतोष, देवेंद्र फडणवीस और बीएस येदियुरप्पा सहित कई नेता शामिल हुए थे। बता दें कि राजस्थान विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजस्थान चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी, राजस्थान प्रभारी अरुण सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, राजस्थान भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी, कैलाश चौधरी, अर्जुन राम मेघवाल, गजेंद्र सिंह शेखावत, राजेंद्र सिंह राठौड़ समेत कई अन्य नेता पार्टी मुख्यालय में मौजूद थे। 

54 उम्मीदवारों के नाम पर लगी मुहर

वहीं केंद्रीय चुनाव समिति द्वारा छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा के लिए छत्तीसगढ़ चुनाव प्रभारी ओम प्रकाश माथुर, सह चुनाव प्रभारी मनसुख मंडाविया, पूर्व सीएम रमन सिंह और छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव सहित कई अन्य नेता इस दौरान मौजू रहै। बता दें कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा अधअयक्ष जेपी नड्डा ने रविवार के दिन पार्टी नेताओं संग बैठक की और कई उम्मीदवारों के नाम पर विचार किया। गौरतलब है कि साल 2023 में देश के 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं जिसके लिए भाजपा और कांग्रेस दोनों ही अपनी तैयारियों को पूरा करने में लगी हुई हैं। 

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *