pilibhit police SHO beats up auto driver video viral । कार को साइड नहीं दी तो SHO ने ऑटो चालक को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, पीलीभीत पुलिस के कारनामे का VIDEO वायरल


ऑटो चालक को बेरहमी से...- India TV Hindi

Image Source : INDIA TV
ऑटो चालक को बेरहमी से पीटने का वीडियो वायरल

यूपी के पीलीभीत में सेहरामऊ पुलिस का कारनामा सामने आया है। यहां पुलिस की गाड़ी को सिंगल रास्ते पर साइड ना देना ऑटो चालक को भारी पड़ गया। SHO मदन मोहन चतुर्वेदी ने ऑटो चालक को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया। SHO के ऑटो चालक को बेरहमी से पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

ऑटो सहित चालक को पुलिस ले गई थाने


दरअसल, पूरा मामला पूरनपुर क्षेत्र के सेहरामऊ थाने का है। मऊ इलाके के बेला निवासी अनिस जोगराजपुर से किराने का सामान लेकर केसरपुर गांव जा रहा था। तभी पीछे से आ रही सेहरामऊ उत्तरी पुलिस की गाड़ी को सिंगल रास्ते पर साइड नहीं मिल पाई। फिर क्या था, विवादित कार्यशैलियों में घिरे इंस्पेक्टर मदनमोहन चतुर्वेदी ने चालक को रोककर सिपाहियों की मदद से ऑटो से खींचकर कर दौड़ा-दौड़ा कर पीटना शुरू कर दिया। एसएचओ अपने लाव लश्कर के साथ ऑटो चालक से जमकर मारपीट की।

गिड़गिड़ाता रहा ऑटो चालक लेकिन पुलिस ने एक न सुनी

इतना ही नहीं, पावर के नशे में चूर एसएचओ गिड़गिड़ाते हुए ऑटो चालक की एक नहीं सुनी। वह किराने से भरे सामान सहित ऑटो चालक को गढवा चौकी ले गए। जब पुलिस द्वारा मारपीट की जा रही थी तब वहा मौजूद ग्रामीण ने यह वीडियो बना लिया। अब यह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। ऑटो चालक के परिजनों सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने पूरनपुर CO से मामले की शिकायत की है।

(रिपोर्ट- पंकज देव सिंह)

यह भी पढ़ें-





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *