oppo find n3 flip to launch soon india with triple camera setup check launch date and price । ओप्पो लाने वाला है Oppo Find N3 Flip स्मार्टफोन, अब सबका निकलेगा दम, जानें कब होगा लॉन्च क्या होगी प्राइस


Tech news,Oppo Find N3 Flip, oppo find,oppo india,Oppo Find N3 Flip smartphone- India TV Hindi

Image Source : फाइल फोटो
ओप्पो के इस अपकमिंग फ्लिप स्मार्टफोन की सीधी टक्कर सैमसंग के फ्लिप फोन से होने वाली है।

Upcoming Smartphones in India: स्मार्टफोन मेकर कंपनी ओप्पो एक नया फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है। ओप्पो ने अगस्त के महीने में चीन में Find N3 Flip को पेश किया था अब कंपनी इसे भारतीय मार्केट में पेश करने की तैयारी में है। ग्लोबल लॉन्चिंग से पहले इस फोल्डेबल स्मार्टफोन को गीकबेंच प्लेटफॉर्म पर भी स्पॉट किया गया है। गीकबेंच पर आने के बाद इस कई सारे स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा हो गया है। इंडिया में लॉन्चिंग को लेकर कंपनी ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट से पोस्ट भी किया है। 

ओप्पो ने लॉन्चिंग से पहले Find N3 Flip को टीज करना भी शुरू कर दिया है। अगर आप एक दमदार और फ्लैगशिप फ्लिप स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो यह आपके बेस्ट चॉइस हो सकता है। अगर आप स्मार्टफोन से फोटोग्राफी करने के शौकीन हैं तो आपको इसमें कैमरा सेगमेंट में शानदार फीचर्स मिलने वाले हैं।  

Oppo Find N3 Flip के स्पेसिफिकेशन्स

  1. इस स्मार्टफोन में यूजर्स को 6.8 इंच की फुल एचडी एमोलेड डिस्प्ले मिलने वाली है। 
  2. डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 1200 निट्स की होगी जबकि यह 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगी।
  3. आउटर साइड में 3.26 इंच का है डिस्प्ले दिया गया है। 
  4. इस अपकमिंग फ्लिप स्मार्टफोन में 12GB तक की LPDDR5x रैम दी गई है जबकि 512GB तक की स्टोरेज मिलेगी। 
  5. अगर परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें मीडियाटेक का डायमेनसिटी 9200 प्रोसेसर दिया गया है। 
  6. फोटोग्राफी लवर्स के लिए रियर साइड में ट्रिपल कैमरा स्लाट दिया गया है।
  7. प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का, सेकंडरी कैमरा 32 मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेंसर और तीसरा कैमरा 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिया गया है। 
  8. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। 
  9. इसे पॉवर देने के लिए 4300mAh की बैटरी दी गई है जो कि 44 वॉट की फास्ट चार्जिंग से चार्ज होगी। 

यह भी पढ़ें- Gold Watch को लेकर एप्पल ने दिया बड़ा अपडेट, खराब होने पर नहीं होगी रिपेयर





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *