न्यूज क्लिक रेड मामले में 2 की गिरफ्तारी, तीस्ता सीतलवाड़ के घर भी पहुंची दिल्ली पुलिस, तलाशी जारी । 2 arrested in news click police raid police also reached at teesta setalvad home in mumbai


news-click- India TV Hindi

Image Source : FILE
प्रबीर पुरकायस्थ और तीस्ता सीतलवाड़

सोमवार की सुबह-सुबह डिजिटल न्यूज वेबसाइट न्यूज क्लिक और उससे जुड़े  पत्रकारों पर कार्रवाई अब तक जारी है। सामने आई जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने कंपनी के परिसर में कुल 37 पुरुष व 9 महिला संदिग्धों से पूछताछ की है। उनके रहने के स्थानों की पूछताछ की गई व उन सभी के डिजिटल उपकरणों, दस्तावेजों आदि को जांच के लिए जब्त कर लिया गया है। 

इन लोगों की गिरफ्तारी


न्यूज क्लिक और उससे जुड़े कुछ पत्रकारों के यहां दिल्ली पुलिस के स्पेशल की कार्रवाई अभी तक जारी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, अब तक दो आरोपियों प्रबीर पुरकायस्थ और अमित चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया जा चुका है। इससे पहले वेबसाइट पर ईडी ने भी छापेमारी की थी। सूत्रों की मानें तो दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को जांच के दौरान मिले कुछ डॉक्यूमेंट सौंपे गए थे, जिसके बाद स्पेशल सेल ने 17 अगस्त को UAPA के तहत केस दर्ज किया था।

तीस्ता सीतलवाड़ के घर पर पुलिस

न्यूज क्लिक पर रेड को लेकर दिल्ली पुलिस की एक टीम मुम्बई पुलिस के साथ लगभग 13 घंटों तक तीस्ता सीतलवाड़ के घर मौजूद रही। करीब 13 घंटे की लंबी जांच और पूछताछ के बाद दिल्ली पुलिस की टीम तीस्ता सीतलवाड़ के जुहू के घर से निकली। पुलिस की टीम में 10 अफसर थे जिनमें 3 महिला अफसर भी शामिल थीं। पुलिस तीस्ता के घर से कुछ गैजेट व दस्तावेज भी अपने साथ ले गई है। 

 

चीनी फंडिंग का आरोप

न्यूज वेबसाइट खिलाफ जांच करीब 2 साल से चल रही है। ईडी की ओर से आरोप लगाए जा चुके हैं कि न्यूज क्लिक को मिल रही विदेशी फंडिंग FCRA यानी फॉरेन कंट्रीब्यूशन रेग्युलेशन एक्ट का उल्लंघन करती है। ईडी ने संकेत दिए थे कि वेबसाइट को चीन समर्थित जानकारी भारत में चलाने के लिए गैर-कानूनी तरीके से 38 करोड़ रुपये दिए थे। इस फंडिंग का इस्तेमाल देश विरोधी गतिविधियों में भी किया जा रहा था। 

ये भी पढ़ें- दिल्ली: न्यूज वेबसाइट से जुड़े 30 ठिकानों पर छापेमारी, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस- मोबाइल जब्त

ये भी पढ़ें- नेशनल लिबरेशन फ्रंट ऑफ त्रिपुरा और ऑल त्रिपुरा टाइगर फोर्स पर बड़ी कार्रवाई, भारत सरकार ने गैरकानूनी संगठन घोषित किया

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *