Google Pixel 8 and Pixel 8 Pro Launched in India at 999 dollar check here price features । Pixel 8 और Pixel 8 Pro लॉन्च, जानें कहां से होगी बुकिंग और कितना खर्च करना पड़ेगा


Google Pixel, Pixel 8, Google Pixel 8 Series, Pixel launch LIVE, How to watch Pixel launch- India TV Hindi

Image Source : फाइल फोटो
गूगल ने एडवांस फीचर के साथ नई पिक्सल सीरीज को लॉन्च कर दिया है।

Google Pixel 8 Series Launched: अगर आप गूगल के फैंस हैं आपके लिए गुड न्यूज है। लंबे इंतजार के बाद कंपनी ने आज Made By Google इवेंट में अपनी मोस्ट अवेटेड Pixel 8 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। पिक्सल 8 सीरीज के साथ कंपनी ने Pixel Watch 2 और Pixel Buds Pro को लॉन्च किया है। अगर आप गूगल के इन न्यूली लॉन्च्ड डिवाइस को लेना चाहते हैं तो कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और गूगल स्टोर और फ्लिपकार्ट से बुकिंग कर सकते हैं। 

गूगल ने Pixel 8 सीरीज में कई तगड़े फीचर्स के साथ मार्केट में उतारा है। गूगल ने पिक्सल वॉच से लेकर दोनों स्मार्टफोन में जमकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल किया है। पिक्सल 8 सीरीज में गूगल ने अपना नया प्रोसेसर Tensor G3 चिपसेट दिया है। 

खर्च करने पड़ेंगे इतने रुपये

कंपनी ने Google Pixel 8 को दो वेरिएंट में लॉन्च किया है। बेस वेरिएंट 8GB+128GB स्टोरेज और अपर वेरिएंट 8GBरैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है। Pixel 8 को खरीदने के लिए करीब 75,999 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। अगर Pixel 8 Pro की बात करें तो इसमें यूजर्स को 12GB रैम के साथ 25GB और 512GB स्टोरेज के ऑप्शन मिलते हैं। Pixel 8 Pro को लेने के लिए ग्राहकों को 1,06,999 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। 

Pixel 8 और 8 Pro के स्पेक्स 

  1. Pixel 8 में ग्राहकों को 6.2 इंच की Actua डिस्प्ले मिलेगी जिसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है। 
  2. गूगल ने Pixel 8 Pro में 6.7 इंच की डिस्प्ले दी है। इसमें यूजर्स को 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है। 
  3. दोनों ही स्मार्टफोन में कंपनी ने 2400 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी है। 
  4. Pixel 8 और Pixel 8 Pro में यूजर्स को गूगल का नया प्रोसेसर Tensor G3 मिलता है। 
  5. फोटोग्राफी लवर्स के लिए इन दोनों ही स्मार्टफोन में तगड़े फीचर्स मिलते हैं। 
  6. Pixel 8 में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है।
  7. इसमें प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है जबकि सेकंडरी कैमरा 12MP का है। 
  8. Pixel 8 में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 10.5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। 
  9. Pixel 8 Pro में कंपनी ने ट्रिपल कैमरा दिया है जिसमें 48MP, 50MP और 48MP के लेंस दिए गए हैं। 
  10. Pixel 8 Pro में कंपनी ने 10.5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है। 

यह भी पढ़ें- Netflix यूजर्स को लग सकता है 440 वोल्ट का झटका, कंपनी बढ़ाने जा रही है प्लान्स की कीमत!





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *