शाहरुख खान की ‘स्वदेश’ की हीरोइन गायत्री जोशी की गाड़ी का हुआ एक्सीडेंट, दो लोगों की मौत; Video आया सामने


swades, Gayatri Joshi, Shah rukh khan swades actress- India TV Hindi

Image Source : FILE PHOTO
पति के साथ शाहरुख खान की हीरोइन गायत्री जोशी।

शाहरुख खान की फिल्म ‘स्वदेश’ तो याद ही होगी आपको। आखिर फिल्म थी ही इतनी शानदार। इस फिल्म में एक गांव के परिवेश में पढ़ी-लिखी लड़की दिखाई गई थी, जो गांव के स्कूल में बच्चों को शिक्षित करती थी। इस लड़की पर ही ‘स्वदेश’ के हीरो का फिल्म में दिल आया था। ये एक्ट्रेस कोई और नहीं गायत्री जोशी थीं। एक्ट्रेस ने कम ही फिल्मों में काम किया, लेकिन अपनी एक अलग छाप छोड़ी। हाल में ही एक्ट्रेस से जुड़ा एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। एक्ट्रेस की गाड़ी का एक्सीडेंट हुआ है, जिसमें एक्ट्रेस और उनके पति बाल-बाल बचे हैं। इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई है। पूरा मामला क्या है, ये इस खबर में आपको जानने को मिलेगा। 

एक्ट्रेस की गाड़ी का हुआ जोरदार एक्सीडेंट


शाहरुख खान की फिल्म ‘स्वदेश’ में नजर आ चुकीं बॉलीवुड एक्ट्रेस गायत्री जोशी और उनके पति विकास ओबेरॉय की लेम्बोर्गिनी ने फरारी को टक्कर मारी, जिसमें एक स्विजरलैंड के कपल की मौत हो गई है। हादसा इटली के सार्डिनिया के एक इलाके में हुआ, घटना के वक्त गायत्री और उनके पति अपनी लेम्बोर्गिनी से जा रहे थे। उनकी कार के आगे-पीछे कई अन्य लग्जरी गाड़ियां भी चल रही थीं। एक मिनी ट्रक को ओवरटेक करते समय उनकी गाड़ी ने फरारी को टक्कर मार दी, जो साथ चल रहे मिनी ट्रक से टकरा गई । टक्कर से मिनी ट्रक पलट गया और फरारी में आग लग गई । गायत्री और विकास को हल्की चोट आईं, लेकिन दोनों सुरक्षित हैं।

‘स्वेदेश’ में निभाया था गीता का रोल

गायत्री ने साल 2000 में फेमिना मिस इंडिया इंटरनेशनल जीता और 2004 में आई फिल्म ‘स्वदेश’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की। उन्होंने आशुतोष गोवारिकर की फिल्म में गीता के रूप में शाहरुख खान के साथ अभिनय किया। अपनी पहली फिल्म के लिए कई पुरस्कार जीतने के बावजूद, उन्होंने जल्द ही इंडस्ट्री छोड़ दी। उन्होंने साल 2005 में बिजनेसमैन विकास ओबेरॉय से शादी की और दोनों के दो बच्चे हैं।

मुंबई में कम दिखची हैं गायत्री।

गायत्री मुंबई में कम ही नजर आती हैं। उन्हें और उनके पति को पिछले साल ऋतिक रोशन और सुजैन खान के साथ एक गेट-टुगेदर में देखा गया था। साल 2019 में गायत्री क्रेडिट कार्ड धोखाधड़ी में 40000 खोने के कारण सुर्खियों में आई थीं। प्रथम दृष्टया यह कार्ड क्लोनिंग का मामला बताया गया था। गायत्री ने दावा किया है कि किसी ने उनके कार्ड का विवरण चुरा लिया और बाद में पैसे निकालने के लिए उसकी क्लोनिंग की। 

बता दें, एक्ट्रेस ने कुछ ब्रांड्स के लिए मॉडलिंग की और जगजीत सिंह के गीत ‘कागज की कश्ती’ और हंस राज हंस के ‘झांझरिया’ जैसे गानों के म्यूजिक वीडियो में अभिनय करती नजर आई थीं।

ये भी पढ़ें: दो बार शादीशुदा जिंदगी में असफल हुईं, लेकिन शानदार करियर बनाने में सफल रहीं श्वेता तिवारी

माहिरा खान की वेडिंग का नया वीडियो आया सामने, मां की शादी में फूट-फूटकर रोता दिखा बेटा सलीम

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *