Rajasthan BJP leader puts up banner with photo of Congress’ C P Joshi instead of his namesake from BJP । BJP के बैनर में प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी की जगह कांग्रेस के सीपी जोशी की तस्वीर


भाजपा के सीपी जोशी...- India TV Hindi

Image Source : SOCIAL MEDIA
भाजपा के सीपी जोशी चित्तौड़गढ़ से भाजपा के सांसद हैं जबकि कांग्रेस के सीपी जोशी नाथद्वारा से विधायक हैं

सिरोही: राजस्थान में सिरोही जिले की रेवदर विधानसभा सीट से टिकट मांग रहे एक भाजपा उम्मीदवार को उस समय शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा, जब उनके बैनर पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी की जगह विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी की तस्वीर लगी हुई थी। पार्टी के बूथ स्तर के अभियान के तहत बैनर एक ऑटोरिक्शा पर प्रदर्शित किया गया था। उसने लोगों का ध्यान खींचा जिसके बाद बैनर हटा दिया गया। उसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष और कांग्रेस नेता सीपी जोशी की तस्वीरें थीं।

बैनर छपवाने वाले रमेश कुमार कोली ने क्या कहा?


भाजपा के सीपी जोशी चित्तौड़गढ़ से भाजपा के सांसद हैं जबकि कांग्रेस के सीपी जोशी नाथद्वारा से विधायक हैं और विधानसभा अध्यक्ष हैं। बैनर छपवाने वाले रमेश कुमार कोली ने बताया, ”मैंने एक प्रिंटिंग प्रेस से ‘जन-संपर्क अभियान’ के लिए बैनर छपवाए थे, लेकिन गलती से भाजपा के सीपी जोशी की जगह कांग्रेस के सीपी जोशी की तस्वीर छप गई। मैं दो दिन से यहां नहीं था। ऐसे दो बैनर आज ऑटोरिक्शा पर प्रदर्शित किए गए।’’

रेवदर सीट से टिकट मांग रहे हैं कोली

कोली ने बताया कि वह सिरोही की रेवदर सीट से विधानसभा चुनाव के लिए टिकट मांग रहे हैं। इस सीट से भाजपा के जगसी राम मौजूदा विधायक हैं। कोली ने कहा, ”जब मुझे इस बारे में पता चला तो मैंने उन्हें हटवा दिया।” स्थानीय कांग्रेस नेता भवानी सिंह भटाना ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के सीपी जोशी अपने क्षेत्र से बाहर अपनी पहचान नहीं बना पाए हैं और राज्य में पार्टी के सभी कार्यकर्ता उन्हें नहीं जानते हैं। उन्होंने कहा “उनका प्रदेश अध्यक्ष अपने क्षेत्र तक ही सीमित है। राज्य में कई पार्टी कार्यकर्ता उन्हें नहीं पहचानते।”

दो बार के भाजपा सांसद सीपी जोशी को इस साल मार्च में सतीश पूनिया के स्थान पर पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया था।

यह भी पढ़ें-





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *