मुंबई के गोरगांव वेस्ट की एक बिल्डिंग में लगी आग
महाराष्ट्र: मुंबई के गोरेगांव वेस्ट में जय भवानी नाम की एक 5 मंजिला इमारत में गुरुवार देर रात आग लग गई। आग की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के लिए काम शुरू कर दिया। यह आग इमारत के ग्राउंड फ्लोर पर बनी दुकानों के साथ ही साथ पार्किंग में खड़ी गाड़ियों में भी लग गई। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
घटना में 25 लोग घायल
गोरेगांव वेस्ट की जय भवानी नाम की बिल्डिंग में लगी आग को बुझाने के लिए दमकल विभाग की 9 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। अभी आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया गया है। फायर ब्रिगेड के कर्मचारी आग को बुझाने का प्रयास कर रहे हैं। इस भीषण आग में बिल्डिंग से 30 लोगों को रेस्क्यू किया गया है। इसमें 25 लोग घायल हो गए हैं। सभी घायलों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है जिसमें से 14 घायलों को कपूर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
BMC ने दी यह जानकारी
BMC के अधिकारियों ने बताया कि, हमें कल देर रात एक बिल्डिंग में आग लगने की सूचना मिली। जिसके बाद हमने तुरंत अपनी गाड़ियों को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया। मुंबई के गोरेगांव वेस्ट की 5 मंजिला इमारत में लेवल 2 की आग लगी है। इसमें 30 से अधिक लोगों को अभी तक बचाया गया है और उन लोगों को इलाज के लिए अलग-अलग अस्पतालों में भेजा गया है। अभी आग को बुझाने का प्रयास किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें-
एनसीपी नेता जितेंद्र आव्हाड पर भड़के अन्ना हजारे, कहा- ‘उनके खिलाफ दायर करूंगा मानहानि का केस’
पेशा डॉक्टरी लेकिन शादी का झांसा देकर करता था रेप और ठगी, अब पुलिस ने सिखाया सबक