इजरायल की सुरक्षा में तैनात बल
जेरूसलम: इजरायल में हमास के आतंकियों ने जमकर कहर बरपाया है। हमास के आतंकी हमलों में कम से कम 100 इजरायली नागरिकों के मारे जाने की खबर है और 900 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। इस बात की जानकारी इजरायल के विदेश मंत्रालय ने दी है।
अमेरिका के राष्ट्रपति ने कही ये बात
इजरायल में भयावह हालातों के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ट्वीट किया है। उन्होंने कहा, ‘आज मैंने इजरायल में भयावह हमास आतंकवादी हमलों के बारे में इजरायल के पीएम से बात की। मैंने उन्हें अपना समर्थन दिया और इजरायल की सुरक्षा के प्रति अपनी अटूट प्रतिबद्धता को दोहराया। जिल बिडेन और मैं उन परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है।’
खबर अपडेट हो रही है…