IAF to unveil new ensign on October 8 | रविवार को होगा वायुसेना के नए ध्वज का अनावरण


Indian Air Force Day 2023, IAF, IAF ensign, new IAF ensign- India TV Hindi

Image Source : PTI FILE
आसमान से बातें करते भारतीय वायुसेना के विमान।

नई दिल्ली: भारतीय वायुसेना अपने मूल्यों को बेहतर ढंग से प्रतिबिंबित करने के लिए रविवार को प्रयागराज में एयरफोर्स डे परेड में अपने नए ध्वज का अनावरण करेगी। बता दें कि एक साल से कुछ अर्सा पहले नौसेना ने अपने औपनिवेशिक अतीत को छोड़कर एक साल पहले अपने ध्वज में बदलाव किया था। अब भारतीय वायुसेना ने भी बीते हुए दिनों को पीछे छोड़कर एक नया अंदाज अपनाने का फैसला किया है। वायुसेना ने कहा, ‘8 अक्टूबर भारतीय वायुसेना के इतिहास में एक महत्वपूर्ण दिन के रूप में दर्ज किया जाएगा।’

1932 में हुई थी एयरफोर्स की स्थापना


एयरफोर्स ने कहा कि इस ऐतिहासिक दिन पर वायुसेना प्रमुख नए ध्वज का अनावरण करेंगे। नए ध्वज में सबसे ऊपर दाएं कोने में भारतीय वायुसेना का चिह्न होगा। आधिकारिक तौर पर वायुसेना की स्थापना 8 अक्टूबर 1932 को की गई थी। द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान इसकी पेशेवर दक्षता और उपलब्धियों को देखते हुए मार्च 1945 में इसके सम्मान में ‘रॉयल’ को भी जोड़ा गया और इस तरह यह रॉयल इंडियन एयर फोर्स (RIAF) बन गई थी। साल 1950 में, भारत के गणतंत्र बनने के बाद वायुसेना ने अपने नाम में से ‘रॉयल’ हटा दिया था।

1950 में हुआ था ध्वज में संशोधन

वायुसेना ने साल 1950 में अपने ध्वज में संशोधन भी किया था। बता दें कि रॉयल इंडियन एयर फोर्स के ध्वज में ऊपरी बाएं कैंटन में यूनियन जैक और फ्लाई साइड पर RIAF राउंडेल (लाल, सफेद और नीला) शामिल था। स्वतंत्रता के बाद, निचले दाएं कैंटन में यूनियन जैक को भारतीय तिरंगे और RIAF राउंडल्स को IAFट्राई कलर राउंडेल या तिरंगे के राउंडेल के साथ प्रतिस्थापित करके भारतीय वायु सेना का ध्वज बनाया गया था। बता दें कि अपने बेड़े में विमानों की संख्या के लिहाज से भारतीय वायु सेना दुनिया की चौथी बड़ी वायुसेना है और विषम से विषम परिस्थितियों में भी दुश्मन के दांत खट्टे करने की क्षमता रखती है।

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *