Kareena Kapoor Khan grand entry in Singham Again seen standing amidst flying cars | ‘सिंघम अगेन’ में हुई करीना कपूर खान की धांसू एंट्री, उड़ती कारों के बीच खड़ी आईं नजर


Kareena Kapoor Khan- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
Kareena Kapoor Khan

नई दिल्लीः करीना कपूर बॉलीवुड की सबसे दमदार एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार हैं। एक फिल्मी परिवार से होते हुए भी वह उन एक्ट्रेस में गिनी जाती हैं जिन्होंने अपने काम की दम पर एक अलग पहचान बनाई है। हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘जाने जाने’ में उनके बेहद जबरदस्त काम के बाद, वह अब रोहित शेट्टी की ‘सिंघम अगेन’ में नजर आने वाली हैं। 

सेट से शेयर की तस्वीर 

करीना कपूर ने ‘सिंघम अगेन’ की शूटिंग शुरू कर दी है, क्योंकि उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर सेट से एक रोमांचक पीछे की तस्वीर साझा की है। करीना कपूर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन से एक बिहाइंड द सीन तस्वीर शेयर की। तस्वीर में बेबो खड़ी हुईं नजर आ रही हैं और उनके सामने एक कार हवा में उड़ रही है। 

रोहित को बताया फेवरेट डायरेक्टर

इस तस्वीर को शूट करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, “क्या मुझे यह बताने की जरूरत है कि मैं किसके लिए शूटिंग कर रही हूं?” इसके आगे वह लिखतीहैं, “पी.एस.-वह मेरे सबसे पसंदीदा निर्देशकों में से एक हैं…यह उनके साथ मेरी चौथी फिल्म है…और निश्चित रूप से आखिरी नहीं…रेडी स्टेडी गो…@itsrohitshetty

हाल ही में शूटिंग के लिए हैदराबाद गई थीं करीना

हाल ही में बेबो ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर बताया कि वह एक शूटिंग के लिए हैदराबाद की रामोजी फिल्म सिटी में थीं। अब यह साफ हुआ कि यह रोहित शेट्टी की एक्शन थ्रिलर थी जिसमें अजय देवगन मुख्य भूमिका में हैं। सुनने में आ रहा है कि इस फिल्म में ‘सिम्बा’ यानी रणवीर सिंह और ‘सूर्यवंशी’ यानी अक्षय कुमार भी कैमियो करते दिखेंगे।  गौरतलब है कि ‘सिंघम अगेन’ सिंघम फ्रेंचाइजी की तीसरी और शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म है।

करीना कपूर के वर्कफ्रंट का बात करें तो बेबो को आखिरी बार सुजॉय घोष की मिस्ट्री थ्रिलर ‘जाने जाने’ में देखा गया था। वह अगली बार हंसल मेहता की थ्रिलर ‘द बकिंघम मर्डर्स’ एंड ‘द क्रू’ में कृति सैनन, तब्बू और दिलजीत दोसांझ के साथ दिखाई देंगी।

भारतीय जनता पार्टी ने ‘फुकरे 3’ के पोस्टर का बनाया मजेदार रीमेक, देखकर हो जाएंगे लोटपोट

Madhubala की बायोपिक की डायरेक्टर का नाम हुआ फाइनल, खुलेंगे एक्ट्रेस की जिंदगी के अनसुलझे रहस्य

‘जवान’ के शुरू होते ही मालेगांव सिनेमा हॉल में शाहरुख खान के फैंस ने किया बवाल, मची भगदड़

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *