मैक्सिको बस हादसा
ओक्साका: मैक्सिको के ओक्साका में एक बस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई। मरनेवालों में तीन बच्चे और दो महिलाएं शामिल हैं। स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक इस हादसे में मरनेवाले लोगों में ज्यादातर प्रवासी हैं और ये वेनेजुएला और हैती के रहेवाले हैं।
ओक्साका राज्य के अटॉर्नी जनरल ने बताया कि इस हादसे में करीब 27 लोग घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की वजह का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। अधिकारी इस हादसे की जांच कर रहे हैं।