mp assembly election 2023 bjp senior leader kailash vijayvargiya unique comment again watch video । अब ये क्या बोल गए कैलाश विजयवर्गीय- “मैं भोपाल से इशारा करूंगा और काम इंदौर में हो जाएगा”


bjp leader kailash vijayavargiya- India TV Hindi


कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान

MP Assembly Elections 2023: जब से बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को पार्टी ने इंदौर विधानसभा क्षेत्र 1 से बतौर प्रत्याशी उतारा है, तभी से कैलाश विजयवर्गीय अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में है, इंदौर में गुरुवार को कैलाश विजयवर्गीय ने मंच से नया बयान दिया। कैलाश वि ने वार्ड-7 में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि ‘मैं अगर समय नहीं दूंगा सिर्फ भोपाल से बैठकर इशारा करूंगा तो आपका काम हो जाएगा।’ इससे पहले कैलाश विजयवर्गीय ने बातों-बातों में बड़ी बात कह दी थी। भाजपा नेता ने कहा था मैं सिर्फ़ विधायक बनने नहीं आया हूं, मुझे बडी जिम्मेदारी मिलेगी।

इससे पहले कैलाश विजयवर्गीय ने बुधवार को कहा था कि मैं इंदौर में सिर्फ एक विधायक बनने नहीं आया हूं। मुझे पार्टी की ओर से कुछ और बड़ी जिम्मेदारी मिलेगी और जब बड़ी जवाबदारी मिलेगी तो बड़ा काम भी करूंगा। उनके इस बयान को लेकर अब कयास लगाए जा रहे हैं कि विजयवर्गीय ने इशारों इशारों में सीएम पद की दावेदारी पेश कर दी है। उन्होंने कार्यक्रम में मंच  से भाषण के दौरान कहा कि मैं खाली विधायक बनने के लिए नहीं आया हूं, पार्टी कुछ और बड़ी जवाबदारी मुझे देगी और मैं उसे निभाऊंगा भी।

देखें वीडियो

बड़ी जिम्मेदारी मिलेगी, बड़ा काम करूंगा

दरअसल, मध्य प्रदेश में बुधवार को लाडली बहनाओं के खाते में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने योजना की किश्त डाली थी और इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण इंदौर की विधानसभा एक में भी किया गया. जहां खुले मंच से विजयवर्गीय ने कहा, “मैं आपको फिर से विश्वास दिलाता हूं कि राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार फिर से बन रही है और यहां मैं खाली विधायक बनने नही आया हूं। मुझे पार्टी की तरफ से और भी कुछ बड़ी जवाबदारी मिलेगी और जब बड़ी जवाबदारी मिलेगी तो बड़ा काम भी करूंगा।” 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *