ग्रेटर नोएडा: महागुन मायवुड्स सोसाइटी में 22वें फ्लोर से कूदकर अमेरिकी नागरिक ने की सुसाइड, पुलिस ने शुरू की जांच। Greater Noida American citizen commits suicide by jumping from 22nd floor in Mahagun


anthony christopher- India TV Hindi

Image Source : INDIA TV
एंथोनी क्रिस्टोफर ने की सुसाइड

ग्रेटर नोएडा: यूपी के ग्रेटर नोएडा स्थित महागुन मायवुड्स सोसाइटी में एक शख्स द्वारा सुसाइड करने का मामला सामने आया है। शाम करीब 7 बजकर 40 मिनट पर बिसरख क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली महागुन मायवुड्स सोसाइटी के सिक्योरिटी मैनेजर नवीन कुमार द्वारा सूचना दी गई कि सोसाइटी के 22वें फ्लोर से एंथोनी क्रिस्टोफर नाम के शख्स ने कूदकर सुसाइड कर ली है। 

एंथोनी की उम्र करीब 45 साल थी और वह अमेरिका का रहने वाला था और उसकी पत्नी सैल्युटीना भारतीय नागरिक है। सुसाइड की वजह अभी तक सामने नहीं आ पाई है। दोनों इस सोसाइटी में किराए पर रह रहे थे। मौके पर एफएसएल टीम और आला अधिकारी मौजूद हैं। मृतक की पत्नी पेशे से वकील है। पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। 

सितंबर में सेक्टर 122 में एक कपल ने की थी सुसाइड

इससे पहले सितंबर 2023 में नोएडा में सॉफ्टवेयर इंजीनियर और तलाकशुदा पत्नी ने सेक्टर-122 स्थित फ्लैट में जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी। परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। मौके से पुलिस को जहरीला पदार्थ और एक सुसाइड नोट भी मिला था। प्राथमिक जांच में दोनों के बीच करीब डेढ़ वर्ष पहले तलाक होने की बात सामने आई है। पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।

नोएडा के सेक्टर-16 स्थित एक आईटी कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में कार्यरत कंकरखेड़ा, मेरठ निवासी 35 वर्षीय तरुण सेक्टर-122 में अकेले रह रहे थे। जब तरुण ने अपने परिजनों का फोन नहीं उठाया तब घबराकर परिजनों ने अपने एक अन्य रिश्तेदार सूरज को तरुण के घर भेजा। जब सूरज ने मौके पर जाकर देखा तो तरुण का शव फर्श पर पड़ा था। सूरज ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो घर के अंदर से ही तरुण की तलाकशुदा पत्नी सरिता (30) का शव भी बरामद हुआ। डीसीपी हरिश्चंद्र ने बताया कि प्राथमिक जांच में दोनों के बीच करीब डेढ़ वर्ष पहले तलाक होने की बात सामने आई है। सरिता एक प्राइवेट अस्पताल में चीफ नर्स के पद पर तैनात थी।

ये भी पढ़ें: 

मध्य प्रदेश: खुरई के पूर्व विधायक अरुणोदय चौबे की घर वापसी! फिर कांग्रेस में लौटे, सितंबर में छोड़ दी थी पार्टी

ओडिशा: बालासोर रेल हादसे में जान गंवाने वाले अज्ञात शवों के अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू हुई, 297 लोगों की गई थी जान

 

 

 

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *