लेबनान से हो रही इजरायल में घुसपैठ! सरकार ने जारी किया अलर्ट, कहा- घर का दरवाजा लॉक रखें। Infiltration into Israel from Lebanon Government issued alert and said keep the door of the house locked


Israel- India TV Hindi

Image Source : AP
किबुत्ज़ बेरी में हमास आतंकवादी के शव को देखता इजरायली सैनिक

जेरूसलम: इजरायल और हमास के बीच तनाव जारी है। इस बीच इजरायल सरकार ने अपने नागरिकों को अलर्ट रहने के लिए कहा है। एपी की रिपोर्ट के मुताबिक,  इजरायल ने लेबनान से शत्रुतापूर्ण विमान के प्रवेश के बाद उत्तर में नागरिकों से कहा है कि वे अपने घरों में रहें। रॉयटर्स के मुताबिक, इजरायली सेना का कहना है कि लेबनान से इजरायली हवाई क्षेत्र में संदिग्ध घुसपैठ की रिपोर्ट मिल रही है। ऐसे में इजरायली होमफ्रंट कमांड ने उत्तरी शहर मालोट-तरशिहा के निवासियों को संभावित घुसपैठ की चेतावनी देते हुए घर पर रहने, दरवाजे बंद करने को कहा है।

गाजा पट्टी पर इजरायल के हमले जारी

गाजा पट्टी पर इजरायली हमले लगातार जारी हैं। इजरायल ने गाजा पट्टी में स्थित इस्लामिक यूनिवर्सिटी को अपना निशाना बनाया है। AFP समाचार एजेंसी के अनुसार एक अधिकारी का कहना है कि इजरायली फाइटर जेट्स ने गाजा सिटी की इस्लामिक यूनिवर्सिटी पर बमबारी की है। ​यूनिवर्सिटी के अधिकारी अहमद ओराबी ने बताया​ कि ताबड़तोड़ हवाई हमलों ने यूनिवर्सिटी की इमारतों को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया।

हमास के लिए यूनिवर्सिटी में बनाए जाते थे ​हथियार: इजराइल का दावा

इजरायली वायुसेना ने ताजा जानकारी में कहा है कि उनके फाइटर्स जेट ने गाजा में एक इस्लामिक यूनिवर्सिटी पर बमबारी की है। इजरायली एयरफोर्स का दावा है कि ये यूनिवर्सिटी हमास इंजीनियरों के ट्रेनिंग के लिए एक बड़ा अड्डा था। इजरायल की वायु सेना ने दावा किया है कि इस विश्वविद्यालय में हमास के इंजानियरों को ट्रेनिंग दी जाती थी। सेना ने कहा है कि फाइटर जेट ने अभी अभी यूनिवर्सिटी कैंपस पर हमला किया है। इजरायल का दावा है कि ये यूनिवर्सिटी गाजा के लिए राजनीतिक और सैन्य इकाई का काम कर रहा था। यहां इंजीनियर ट्रेनिंग लेने के बाद हमास के लिए हथियार बनाते थे।

ये भी पढ़ें: 

छठ पूजा के लिए दिल्ली सरकार ने तैयार कर लिया प्लान!राजस्व मंत्री आतिशी ने घाट को लेकर कही ये बड़ी बात

कांग्रेस पार्टी से जुड़ी बड़ी खबर! जल्द बदल जाएगा ‘वॉर रूम’ का पता, सामने आई वजह 

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *