Breaking News
इज़रायल ने हमास के साथ-साथ लेबनान बॉर्डर पर हिजबुल्लाह के ठिकानों पर अटैक शुरू कर दिया है। इजरायली एयरफोर्स के मुताबिक करीब एक दर्जन फाइटर जेट्स ने गाज़ा में हमास के 70 ठिकानों को निशाना बनाया है। ये ठिकाने दुर्ज तापा इलाके में हैं। यहीं पर हमास के सबसे ज्यादा सेंटर्स हैं और इज़रायल के खिलाफ यहीं से हमले की प्लानिंग की जाती है। वहीं पांच दिन से जारी इस युद्ध में इज़रायल के एक हज़ार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है तो 830 हमास के लोगों की मौत का भी दावा किया जा रहा है।
यह खबर अपडेट हो रही है…