Chhattisgarh CM was playing ‘Candy Crush’ game in Congress election meeting BJP claimed । कांग्रेस की चुनावी मीटिंग में छत्तीसगढ़ सीएम खेल रहे थे ‘Candy Crush’ गेम, BJP ने किया दावा


Candy Crush- India TV Hindi

Image Source : AMIT MALVIYA (X)
कांग्रेस की चुनावी मीटिंग में छत्तीसगढ़ सीएम ‘Candy Crush’ गेम खेल रहे थे।

इलेक्शन कमीशन ने छत्तीसगढ़ विधान सभा चुनाव की तारीख घोषित कर दी है। ऐसे में राज्य की राजनीतिक पार्टियां एक-दूसरे पर निशाना भी साधने में जुट गई हैं। बीजेपी ने राज्य की सत्तारूढ़ कांग्रेस पर कटाक्ष किया है। बीते मंगलवार को ये दावा बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने किया है। अमित मालवीय ने दावा किया है कि कांग्रेस की इलेक्शन मीटिंग में कुछ कांग्रेस के नेता मीटिंग कर रहे हैं और बगल में बैठे छत्तीसगढ़ सीएम मोबाइल पर ‘Candy Crush’ खेल रहे हैं। मालवीय ने इसकी एक पोस्ट भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर की है।

“सरकार तो आनी नहीं है”

भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कांग्रेस की इलेक्शन मीटिंग की एक कथित तस्वीर शेयर करते हुए X पर लिखा, ”छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी निश्चिंत हैं, उन्हें पता है कि कितनी भी माथा-पच्ची कर लें सरकार तो आनी नहीं है। शायद इसीलिए कांग्रेस के प्रत्याशी चयन से संबंधित बैठक में ध्यान देने के बजाय उन्होंने CANDY CRUSH खेलना उचित समझा।”

दो चरणों में होंगे चुनाव

ता दें कि छत्तीसगढ़ राज्य में कुल 90  विधानसभा सीटें हैं जिन पर 2 चरणों में चुनाव होने हैं, पहले चरण 7 नवंबर और दूसरा चरण 17 नवंबर को होगा। ऐसे में सत्तारूढ़ कांग्रेस छत्तीसगढ़ में बघेल सरकार की कल्याणकारी योजनाओं पर भरोसा करके सत्ता बरकरार रखना चाहती है, जबकि भारतीय जनता पार्टी कथित भ्रष्टाचार और अधूरे चुनावी वादों के मुद्दों पर उसे घेरने की कोशिश कर रही है।

ये भी पढ़ें:

राज्यपाल बनाए जाने की अटकलों पर बोले जीतन राम मांझी-‘यह सब काल्पनिक बात है’

दशहरा रैली को लेकर आमने-सामने आए उद्धव और शिंदे गुट, कौन करेगा शिवाजी पार्क में सभा? यहां जानें

 

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *