No change in Assistant Engineer exam final answer key after review BPSC says । क्या असिस्टेंट इंजीनियर एग्जाम की फाइनल आंसर-की में होंगे बदलाव, बीपीएससी ने दिए जवाब


BPSC- India TV Hindi

Image Source : FILE PHOTO
BPSC

अगर आपने भी बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन यानी बीपीएससी की असिस्टेंट इंजीनियर भर्ती का एग्जाम दिया है तो ये खबर आपके काम की है। बता दें कि उम्मीदवारों के मन में ये सवाल उठ रहे थे कि क्या असिस्टेंट इंजीनियर एग्जाम की फाइनल आंसर-की में बदलाव किए जाएंगे। इसी को लेकर बीपीएससी ने नोटिस जारी किया है। नोटिस में बीपीएससी ने घोषणा की है कि 30 सितंबर को जारी की गई असिस्टेंट इंजीनियर की लिखित (वस्तुनिष्ठ) परीक्षा के लिए अंतिम मॉडल Answer Key में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

कब हुए थे एग्जाम?

आयोग ने 6 विषयों, जनरल इंग्लिश, जनरल हिंदी, जनरल स्टडी, जनरल इंजीनियरिंग साइंस और सिविल इंजीनियरिंग पेपर IV के लिए असिस्टेंट इंजीनियर, सिविल की लिखित (उद्देश्य परीक्षा आयोजित की गई थी। बता दें कि बीपीएससी एई सिविल के एग्जाम 10 और 11 नवंबर 2022 को आयोजित किए गए थे, इसमें से पहला सेशन सुबह 10 से 11 बजे तक, दूसरा सेशन 11.30 से 12.30 तक और तीसरी पाली दोपहर 1 बजे से 2 बजे तक आयोजित की गई थी।

आंसर-की कब हुई थी जारी?

आयोग ने 21 नवंबर, 2022 और 14 अगस्त, 2023 को असिस्टेंट इंजीनियर एग्जाम के लिए प्रोविजनल Answer Key जारी की। फिर उम्मीदवारों से आपत्तियां मांगी गईं और फाइनल Answer Key 30 सितंबर को जारी की गई। प्राप्त आपत्तियों के आवेदनों की समीक्षा करने के बाद विषय विशेषज्ञ द्वारा अभ्यर्थियों के लिए 30 सितंबर को जारी अंफाइनल Answer Key  में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

ये भी पढ़ें:

Sarkari Naukri: समीक्षा अधिकारी समेत इन पदों पर निकली भर्ती, सेलेक्ट होने पर लाख के पार तक मिलेगी सैलरी

Latest Education News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *